मधुबनी : जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर पशु चिकित्सा चलंत अस्पताल को किया रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 सितंबर 2024

मधुबनी : जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर पशु चिकित्सा चलंत अस्पताल को किया रवाना

  • चलंत पशु अस्पताल में डॉक्टर, पैरा वैट के साथ दवा, लघु शल्य चिकित्सा, टीकाकरण के साथ कृत्रिम गर्भाधान की भी होगी व्यवस्था
  • कॉल सेंटर के टॉल फ्री नंबर 1962 पर पशुपालक करें संपर्क. आपके द्वार तक पहुंचेगी पशु चिकित्सा की व्यवस्था

Animal-moving-hospital
मधुबनी (रजनीश के झा)। समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने पशु चिकित्सा चलंत अस्पताल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गौरतलब है कि जिले में पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था हेतु मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई की 21 गाड़ियों का परिचालन किया जाना है. जिलाधिकारी ने बताया कि योजना के तहत सुदूर इलाकों से बीमार पशुओं को पशु चिकित्सालय लाने में होने वाली कठिनाइयों से पशुपालकों को राहत मिलेगी. बीमार पशुओं को चिकित्सालय लाने में लगने वाले समय और खर्च की बचत होगी. साथ ही अस्वस्थ पशुओं को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध होगी. पशुओं में संक्रामक रोग फैलने की स्थिति में त्वरित उपचार और टीकाकरण की व्यवस्था होगी तथा पशुपालकों के बीच विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार भी होगा.


जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राजेश ने बताया कि भव्य हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के तहत जिले में 21 पशु चिकित्सा चलंत अस्पताल का संचालन किया जाएगा. अस्पताल में डॉक्टर के साथ पैरा वैट तथा ड्राइवर सह सहायक मौजूद होंगे. चलंत अस्पताल में पशुओं के जांच की सुविधा, दवा, लघु शल्य चिकित्सा, वैक्सीनेशन के साथ कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा भी उपलब्ध होगी. चिकित्सीय सुविधा व सुझाव मांगने के लिए जिले के पशुपालक कॉल सेंटर के  टोल फ्री नंबर 1962 पर संपर्क कर सकते हैं.कॉल सेंटर के टॉल फ्री नंबर से टेलीमेडिसिन की भी सुविधा होगी,जहाँ फोन कर उपस्थित डॉक्टर से सुझाव भी प्राप्त कर सकते है। मौके पर उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क परिमल कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राजेश, सहायक निदेशक (शुक्र भंडारण) डॉ. रामविलास पासवान, डॉ. अमित कुमार, डॉ. मनीष, डॉ. राजेश महथा, बिंदेश्वर चौधरी, कार्यक्रम के लिए चुने गए सभी नव पशु चिकित्सक, पैरा वैट, चालक सहायक तथा मीडियाकर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: