- चलंत पशु अस्पताल में डॉक्टर, पैरा वैट के साथ दवा, लघु शल्य चिकित्सा, टीकाकरण के साथ कृत्रिम गर्भाधान की भी होगी व्यवस्था
- कॉल सेंटर के टॉल फ्री नंबर 1962 पर पशुपालक करें संपर्क. आपके द्वार तक पहुंचेगी पशु चिकित्सा की व्यवस्था
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राजेश ने बताया कि भव्य हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के तहत जिले में 21 पशु चिकित्सा चलंत अस्पताल का संचालन किया जाएगा. अस्पताल में डॉक्टर के साथ पैरा वैट तथा ड्राइवर सह सहायक मौजूद होंगे. चलंत अस्पताल में पशुओं के जांच की सुविधा, दवा, लघु शल्य चिकित्सा, वैक्सीनेशन के साथ कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा भी उपलब्ध होगी. चिकित्सीय सुविधा व सुझाव मांगने के लिए जिले के पशुपालक कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1962 पर संपर्क कर सकते हैं.कॉल सेंटर के टॉल फ्री नंबर से टेलीमेडिसिन की भी सुविधा होगी,जहाँ फोन कर उपस्थित डॉक्टर से सुझाव भी प्राप्त कर सकते है। मौके पर उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क परिमल कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राजेश, सहायक निदेशक (शुक्र भंडारण) डॉ. रामविलास पासवान, डॉ. अमित कुमार, डॉ. मनीष, डॉ. राजेश महथा, बिंदेश्वर चौधरी, कार्यक्रम के लिए चुने गए सभी नव पशु चिकित्सक, पैरा वैट, चालक सहायक तथा मीडियाकर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें