मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 01 अक्टूबर 2024 मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में नदियों की स्वच्छता को लेकर व्यापक जन जागरूकता हेतु श्रमदान, स्वच्छता अभियान, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक इत्यादि जैसे कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं।* इस कड़ी में समाहरणालय मधुबनी के सामने से प्रातः 7.30 बजे प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी। बताते चलें कि भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय से निर्गत निर्देश के आलोक में समूचे भारतवर्ष के विभिन्न जिलों में तय कार्यक्रम के अनुसार गंगा की स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता हेतु कई कार्यक्रमों को आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वच्छता ही सेवा के उद्देश्य वाक्य के साथ गंगा को स्वच्छ बनाने के संकल्प को फलीभूत करने हेतु प्रत्येक वर्ष कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस कड़ी में इस वर्ष " *स्वच्छता स्वभाव : संस्कार स्वच्छता" के लक्ष्य को निर्धारित* करते हुए गंगा की सहायक जल धाराओं को भी स्वच्छ बनाए रखने हेतु सभी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
सोमवार, 30 सितंबर 2024
मधुबनी : नदियों की स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता का आदेश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें