मधुबनी : अंतरजिला विद्यालय बॉलीबॉल का हुआ शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 सितंबर 2024

मधुबनी : अंतरजिला विद्यालय बॉलीबॉल का हुआ शुभारंभ

Inter-district-school-vollyballl
मधुबनी (रजनीश के झा)। बिहार राज्य (अंतरजिला) विद्यालय बॉलीबॉल अंडर 19 खेल प्रतियोगिता(बालक) का शुभारंभ जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा  ने  दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महंथ युगल नारायण उच्च विद्यालय, शभुआड़ के प्रांगण में आयोजित बिहार राज्य (अंतरजिला) विद्यालय बॉलीबॉल अंडर 19 खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 


उक्त अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन आता है और इसलिए खेल भावना को एक बेहतरीन मानव मूल्य के रूप में जाना जाता है। उन्होंने हल्की बूंदाबांदी के बीच खिलाड़ियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि खेल में किसी की जीत होती है तो किसी की हार होती है। परंतु, खिलाड़ियों को जीवन के हर मोड़ उत्साह बनाए रखना चाहिए। जिससे उनके सफल होने का अवसर बढ़ जाता है। उन्होंने खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार पटना का आभार व्यक्त किया जिससे इस राज्य स्तरीय बॉलीबॉल अंडर 19 प्रतियोगिता का आयोजन करने का अवसर मधुबनी जिले को मिल सका। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और तकनीकी टीम सहित आयोजन से जुड़े सभी लोगों को इस खेल के सफल आयोजन की शुभकनाएँ भी दी। मौके पर अपने स्वागत संबोधन में जिला कला एवं संस्कृति सह खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि इस 30 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन में समूचे राज्य भर से जिले की टॉपर टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके खेल कौशल का प्रदर्शन जिले के सभी युवा देख सकते हैं। इससे युवाओं में बॉलीबॉल के प्रति रुझान बढ़ेगा। इस अवसर पर उप निर्देशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ,खेल कार्यालय के कर्मचारी अभिषेक , राकेश रौशन, हरेराम , खेल शिक्षक सुनील ठाकुर, सर्वेश सहित अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्तित थे। मंच का संचालन डॉ अभिषेक कुमार ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: