पटना : गांधी की विचारधारा के आधार पर भाजपा को हराने का फॉर्मूला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 सितंबर 2024

पटना : गांधी की विचारधारा के आधार पर भाजपा को हराने का फॉर्मूला

  • जन सुराज का नेतृत्व करने वाले 25 लोगों में 4-5 लोग मुस्लिम समाज के होंगे और विधानसभा चुनाव में भी कम से कम 40 प्रत्याशी मुसलमान होंगे

Prashant-kishore-jan-suraj
पटना। पटना स्थित बापू सभागर में जन सुराज का 'राजनीति में मुसलमानों की भागीदारी' का आयोजन किया गया जिसमें हज़ारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि आज की राजनीतिक और सामाजिक हालातों को देख कर यह कहा जा सकता है कि समय आ गया है फिर से गाँधी, अंबेडकर ,लोहिया और जेपी की विचारधारा को पुनर्जीवित करना होगा। उन्होंने मंच से सभी विपक्षी दलो को जवाब देते हुए कहा कि मैनें 2014 में नरेन्द्र मोदी को जिताने में कंधा लगाया था, लेकिन उसके बाद 2015 से 2021 तक हमेशा बीजेपी के खिलाफ लड़ रही पार्टियों और नेताओं को जिताने में कंधा लगाया। आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि मात्र 37 प्रतिशत वोटों से ही बीजेपी तीन बार दिल्ली में सरकार बनाने में कामयाब हुई है जबकि देश में तो 80 प्रतिशत हिन्दू आबादी है। इसका मतलब हुआ कि 40 प्रतिशत हिन्दू ने बीजेपी के खिलाफ वोट दिया है। इसका यह मतलब कि 40 प्रतिशत हिन्दू ने नफरत की राजनीति करने वाली विचारधारा के खिलाफ वोट दिया है। इसीलिए अब समय आ गया है की यदि आप अपने बच्चों के साथ इंसाफ करना चाहते है तो आप भी गाँधी और समाजवाद की विचारधारा से जुड़कर भाजपा को हरा सकते हैं। 


प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान करते हुए मुस्लिम समाज को वादा किया कि जिस तरह हर समाज को उनकी जनसँख्या के अनुसार जन सुराज में भागीदारी मिलेगी, उसी पर कायम रहते हुए जन सुराज कम से कम 40 मुसलमानों को विधानसभा में टिकट देगी। केवल सरकार में ही नहीं संगठन में भी पूरी हिस्सेदारी दी जाएगी। संगठन का नेतृत्व करने वाले 25 लोगों में भी चार से पांच मुस्लिम समुदाय के लोग होंगे। जबकि आज जदयू, राजद और कांग्रेस तीनों मुसलमानों का वोट लेती है पर आज बिहार में मात्र 19 विधायक ही विधानसभा में हैं। जबकि आपकी आबादी 18-19 प्रतिशत हैं। सबने आपसे वोट लिया, पर किसी ने भी आपको ना तो हिस्सेदारी दी, ना ही हक और ना ही आपका विकास किया। प्रशांत किशोर ने लोगों से कहा कि मैं आपसे वोट नहीं मांग रहा हूं, केवल इतना कह रहा हूं कि अगली बार वोट अपने बच्चों के नाम पर दीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं: