मुंबई : पुलकित द्वारा निर्देशित राजकुमार राव की नई फिल्म "मालिक" - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 सितंबर 2024

मुंबई : पुलकित द्वारा निर्देशित राजकुमार राव की नई फिल्म "मालिक"

Film-maalik
मुंबई (अनिल बेदाग) : दर्शकों को नई और विविधतापूर्ण फिल्में देने की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए, टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स अब राजकुमार राव के साथ एक मनोरंजक प्रोजेक्ट पेश करने के लिए तैयार हैं. कुमार तौरानी और जय शेवकर्माणी ने अपनी अगली फिल्म मालिक की घोषणा की है. इसमें राजकुमार राव पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नज़र आएंगे. 


राजकुमार राव ने अपने जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक आकर्षक नए पोस्टर रिलीज कर फैन्स का उत्साह बढ़ाया. यह पहली बार होगा जब राजकुमार राव किसी एक्शन/थ्रिलर में गैंगस्टर की भूमिका निभाते नज़र आएंगे. पुलकित थ्रिलर और ड्रामा के लिए जाने जाते हैं. इस दिलचस्प कहानी के लिए वे निर्देशक की कुर्सी संभालेंगे. फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है, जिसमें भारत के विभिन्न स्थानों पर शूट किया जा रहा है. मालिक का निर्माण कुमार तौरानी द्वारा टिप्स फिल्म्स बैनर और जय शेवकर्माणी की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के तहत किया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं: