- B टीम के मुद्दे पर खूब गरजे प्रशांत किशोर, बोले - जन सुराज बिहार के जनता की B टीम है
- कम से कम अब 10वीं की परीक्षा देकर पास हो जाइए, कल से 10वीं पास बोलना शुरू कर देंगे
तेजस्वी के 9वीं फेल होने पर PK ने फिर किया हमला, बोले - कम से कम अब 10वीं की परीक्षा देकर पास हो जाइए, कल से 10वीं पास बोलना शुरू कर देंगे
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को चुनौती दी की अब भी यदि वह 10वीं पास कर लेंगे तो फिर वह उन्हें 9वीं फेल नहीं कहेंगे। उसके बाद उन्हें 10वीं पास कहेंगे। उन्होंने कहा की लोग मुझसे पूछते है कि आप तेजस्वी को 9वीं फेल क्यों कहते है? मुझको यह बात समझ नहीं आती की इसमें गलत क्या है? 9वीं फेल व्यक्ति को 9वीं फेल ही कहेंगे। जैसे डॉक्टर इंजीनियर को हम डॉक्टर इंजीनियर कहते हैं, उन्हें तो 9वीं फेल नहीं बुलाते। उन्होंने तेजस्वी के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि 'हम इतने ईमानदार है कि माँ- बाबूजी मुख्यमंत्री थे तब हम जाली डिग्री बना सकते थे पर हमने नहीं बनवाई' पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने जाली डिग्री नहीं बनाई यह बात ऐसे बताते हैं जैसे हम पर कोई एहसान किया हो। जाली डिग्री नहीं बनाने के लिए जनता को जैसे उनका आभार व्यक्त करना चाहिए। इस तरह के बयान से उनकी शिक्षा के प्रति सोच को दर्शाती है। जबकि मैं तो कहूँगा उन्हें बिहार की जनता का आभार व्यक्त करना चाहिए क्योंकि उन्होंने 9वीं फेल व्यक्ति को बिहार का उप-मुख्यमंत्री बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें