सीहोर : शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य की उपयोगिता भी जरूरी : गुप्ता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 सितंबर 2024

सीहोर : शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य की उपयोगिता भी जरूरी : गुप्ता

  • प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस सीहोर में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस का आयोजन

Physical-education-sehore
सीहोर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, सीहोर में मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत "विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस" पर जिला अस्पताल सीहोर के सहयोग से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शीलचंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शीलचंद्र गुप्ता, पल्लवी सोलंकी, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, रेशमा कुरैशी, साइकाइट्रिक नर्सिंग ऑफिसर, डॉ रुखसाना अंजुम खान एवं एनएसएस ऑफिसर डॉ कैलाश विश्वकर्मा द्वारा मां सरस्वती के अभिवादन से किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताते हुए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य की उपयोगिता की जानकारी दी एवं विद्यार्थियों को अनेक सुझाव जैसे विचारों को साझा करना या डायरी में लिखना, मेडिटेशन आदि से अवगत कराया। इस अवसर पर पल्लवी सोलंकी, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट ने विद्यार्थियों को आत्महत्या जैसे विचारों के लक्षण पहचानने, उसके कारण एवं उपायो को विस्तृत रूप से स्पष्ट किया। श्रीमती रेशमा कुरैशी, साइकाइट्रिक नर्सिंग ऑफिसर ने हेल्पलाइन नंबर 14416 अथवा 1800-891-4416 को शेयर करते हुए स्वयं को संगीत, प्रेरणादायक वीडियो, हास्य वीडियो, बागवानी इत्यादि गतिविधियों में व्यस्त रखते हुए स्वयं को प्रेरित करने के सुझाव दिए।


महाविद्यालय द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शशांक पुष्पद बीएससी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान सोनम प्रजापति बीए प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान सुहानी कुशवाह बीएससी तृतीय वर्ष एवं ज्योति कौशल बीए प्रथम वर्ष, मुस्कान गौर एम ए ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। डॉ नितिन बातव, डॉ रेखा राजपूत एवं डॉ गोविंद मसूरे द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ रुखसाना अंजुम खान, डॉ कैलाश विश्वकर्मा एवं उनकी समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन एन एस एस स्वयं सेविका कुमारी ऋषिका नाथ द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम से लगभग 150 विद्यार्थी लाभान्वित हुए, जिसमें से 12 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के नवीन स्वयं सेवक ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं: