सीहोर : हार-जीत से सबक लेकर खिलाड़ी आगे बढ़ें : विधायक सुदेश राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 सितंबर 2024

सीहोर : हार-जीत से सबक लेकर खिलाड़ी आगे बढ़ें : विधायक सुदेश राय

  • टूर्नामेंट में 53 टीमों से लगभग 500 छात्र ने हिस्सा लिया, आईईएस पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर्स-टेबल टेनिस टूर्नामेंट सफलता पूर्वक समपन्न

Sehore-table-tennis
सीहोर। आप सभी प्रतियोगी भाग्यशाली हो, जिनको यह मौका मिला। हार-जीत तो एक खेल के दो पहलू है। इस मैदान से हारने वाले ने भी सीखा है तथा जितने वालो को बधाई। अब आपको विद्यालय का नेतृत्व करते हुए इस विजय को आगे बढ़ाना है तथा अपनी संस्था और क्षेत्र का नाम रोशन करना है। आईईएस पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन आईईएस कैम्पस में किया गया उक्त विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय ने कहे। प्रतियोगिता में 53 टीमों से करीब 500 से अधिक विद्यार्थी शामिल थे। प्रतियोगिता में बालक वर्ग से एडवांस्ड एकेडमी इंदौर एवं बालिका वर्ग से शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर को ओवरऑल चैंपियन के खिताब से नवाज़ा गया.


आईईएस पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन आईईएस कैम्पस में किया गया। आईईएस पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर्स-टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 5 - 8 सितम्बर तक किया गया जिसमे दोनों ही वर्ग बॉय्ज़ एवं गर्ल्स के अंडर 14, 17 एवं 19 के छात्र हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में 53 टीमों से लगभग 500 छात्र ने हिस्सा लिया। चार दिवसीय इस टूर्नामेंट के उपरांत प्राइज़ डिस्ट्रिब्यूशन समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सुदेश राय, विधायक सीहोर, मुख्य अतिथि एवं देवांश सिंह, सीईओ, आईईएस यूनिवर्सिटी भोपाल एवं सीबीएसई के मैच ओब्सेर्वर द्वारा किया गया। मुख्य आतिथि विधायक श्री राय ने सभी छात्रो को संबोधित किया एवं सभी विजेता प्रतिभागियो को बधाई एवं शुभकामनाये दी साथ ही खिलाडिय़ों की असाधारण प्रतिभा और खेल भावना की प्रशंसा की। तदुपरांत स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ऊर्जा से भरपूर गणेश वंदना ने माहौल में उत्सव का माहौल और भी बढ़ा दिया। आईईएस पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट में दोनों वर्ग के सभी विजेता खिलाडियो को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंज़ मैडल के साथ सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया साथ ही बॉय्ज़ वर्ग से एडवांस्ड एकेडमी इंदौर एवं गर्ल्स वर्ग से शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर को ओवरऑल चैंपियन के खिताब से नवाज़ा गया. समारोह के अंत में मीट के समापन की घोषणा की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं: