पटना : आज पीयूसीएल के द्वारा एक परिचर्चा आयोजित की गयी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 सितंबर 2024

पटना : आज पीयूसीएल के द्वारा एक परिचर्चा आयोजित की गयी

Pucl-meeting-patna
पटना (रजनीश के झा)।पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज(पी.यू.सी.एल.)का संस्थापक लोकनायक जयप्रकाश नारायण है.इस समय बिहार स्टेट यूनिट का सलाहकार एडवोकेट डॉ. प्रभाकर सिन्हा हैं.अध्यक्ष प्रो. आनंद किशोर हैं.सर्वश्री प्रो.अवधेश कुमार,प्रो.आर.एस.आर्या,फादर जोस और रमेश प्रसाद सिंह उपाध्यक्ष हैं.महासचिव सरफराज हैं.सर्वश्री डॉ.जगमोहन कुमार,कृष्ण मुरारी और अशोक कुमार सचिव हैं.कोषाध्यक्ष फुरकान अहमद हैं. इन बिहार स्टेट यूनिट के पदधारियों के सहयोग से एक दिवसीय परिचर्चा भारतीय संसद द्वारा पारित तीन नये आपराधिक दंड कानून और नागरिक स्वतंत्रता पर खतरे को लेकर शिक्षाविद्,पत्रकार,राजनीतिक,सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि बिहार दलित विकास समिति,रूकनपुरा के सभाकक्ष में मिले. 

     

भारतीय संसद द्वारा पारित तीन नये आपराधिक दंड कानून और नागरिक स्वतंत्रता पर खतरे पर परिचर्चा के मुख्य वक्ता चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ,पटना के कुलपति श्री फैयाज मुस्तफा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आपराधिक कानून सत्ता के लिए दमन का हथियार होते हैं. वे नए कानून उनको और अधिक प्रखर बना रहे हैं.वर्तमान सत्ता ऐसे कानून बना रही है जो केवल कानून के तहत दंड दें, जबकि कानून का काम न्याय करना और न्याय दिलवाना होना चाहिए. मौके पर पी.यू.सी.एल. की ओर से राज्य महासचिव सरफराज ने पी.यू.सी.एल. का आधार पर पेश किया. जिसमें तीनों नए कानूनों की विस्तृत समीक्षा की गई. इन कानूनों के कारण लोकतांत्रिक अधिकारों के लड़ना बेहद ही कठिन हो जाएगा. इसके अलावे पटना लाॅ काॅलेज के पूर्व प्रधानाध्यापक प्रो.मुहम्मद शरीफ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार की मंशा  है कि कानून के द्वारा जनता के अधिकारों का दमन करना है. इस परिचर्चा में विभिन्न राजनीतिक,सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने भी अपनी बात रखे. जिसमें पर्यावरण लिए गोपाल कृष्णा,राजनीतिक कर्मी नंद किशोर सिंह,पत्रकार पुष्पराज,सत्य नारायण मदन,राधेश्याम भी शामिल थे. स्वागत भाषण सचिव कृष्ण मुरारी ने दिया.इस परिचर्चा की अध्यक्षता पी.यू.सी.एल. के अध्यक्ष प्रो. आनंद किशोर ने की.

कोई टिप्पणी नहीं: