मुंबई : अभिनेता अरबाज खान द्वारा रोसा सर्जिकल रोबोट सिस्टम का अनावरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 सितंबर 2024

मुंबई : अभिनेता अरबाज खान द्वारा रोसा सर्जिकल रोबोट सिस्टम का अनावरण

Arbaz-khan
मुंबई (अनिल बेदाग):  मुंबई स्थित अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल ने नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए अत्याधुनिक रोसा सर्जिकल रोबोट सिस्टम का अनावरण किया है। इस रोबोटिक तकनीक का अनावरण  अभिनेता अरबाज खान द्वारा किया गया। उन्नत रोबोटिक तकनीकद्वारा नी-रिप्लेमसेंट सर्जरी करने वाला यह पहला डे केयर सर्जिकल अस्पताल बना है। घुटनों से पीड़ित मरीजों का समय रहते इलाज करवाने के लिए अस्पताल रोबोटिक तंत्रद्वारा इलाज करने का निर्णय लिया है। गतिहीन जीवनशैली, नियमित व्यायाम का अभाव, मोटापा, घुटने का गठिया और चोट के कारण देशभर में कई लोग जोडों की समस्या से पीड़ित हैं।


इस रोबोट से कुशल ऑर्थोपेडिक सर्जन मरीजों का इलाज कर सकते हैं। मुंबई के अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल के रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. सफीउद्दीन नदवी ने कहा, “भारत में अधिकांश लोग जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाते हैं। हाल ही में लॉन्च की गई उन्नत रोसा रोबोटिक तकनीक सर्जन को असाधारण सटीकता, सुरक्षा और सटीकता प्रदान करती है। मरीजों को ऑपरेशन के बाद होने वाला दर्द कम होता है, अस्पताल में कम समय तक रहना पड़ता है और रिकवरी का समय भी कम होता है, साथ ही जटिलताओं का जोखिम भी कम होता है। ९०% से अधिक मरीज रोबोटिक तकनीक का उपयोग करके सफलतापूर्वक घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी करवा चुके हैं और फिर से अपने पैरों पर चलने लगे हैं।” अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल के रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अलोक पांडे ने कहा, “अपोलो स्पेक्ट्रा में हाई-एंड रोसा रोबोटिक तकनीक न केवल नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं और सर्वोत्तम संभव देखभाल प्रदान करने के प्रति हमारे समर्पण को भी दर्शाती है। अधिकतर लोग जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में इस नवीनतम तकनीक का लाभ उठाना चाहते हैं, इसलिए मरीजों में अपनी ऑर्थोपेडिक जरूरतों को पूरा करने के लिए रोबोटिक-सहायता प्राप्त प्रक्रियाओं को चुनने में रुचि और विश्वास बढ़ रहा है।”


अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल के सीओओ और सेकेंडरी केयर पार्टनर नेटवर्क के प्रमुख रूपिंदर कौर ने कहा, "अपोलो स्पेक्ट्रा को मरीजों के लिए आधुनिक, बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की अटूट प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी में अपनी उत्कृष्टता के लिए जाना जाने वाला यह अस्पताल मरीजों को अत्याधुनिक वैद्यकीय सेवा प्रदान करने के लिए कार्यरत है। रोसा सर्जिकल रोबोट सिस्टम की शुरूआत मरीज की देखभाल को बेहतर बनाने की दिशा में इस प्रतिबद्धता का उदाहरण है, साथ ही यह सुनिश्चित करती है कि व्यक्ति दर्द मुक्त होकर घर लौट सकें और पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ी से अपने पैरों पर चल सकें।" बॉलिवूड अभिनेता अरबाज खान ने कहा, अत्याधुनिक रोबोटिक लॉन्च के उदघाटन समारोह में मुझे आमंत्रित करने के लिए में आभार व्यक्त करता हूं। इस रोबोटिक सिस्टम द्वारा घुटने के दर्द और अन्य कई जोडों के दर्द से पीड़ित मरीजों को राहत मिलेगी। अपोलो हेल्थ एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड के सीईओ श्रीराम अय्यर ने कहा, "अपोलो हेल्थ एंड लाइफस्टाइल प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर देखभाल की निरंतरता में प्रगतिशील स्वास्थ्य सेवा समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

कोई टिप्पणी नहीं: