- अपर समाहर्ता शैलेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, उप निदेशक, जनसंपर्क सह आपदा प्रभारी परिमल कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर नुक्कड़ नाटक टीम को किया रवाना.
- 03 सितंबर से 14 सितंबर तक जिले के निर्धारित महत्त्वपूर्ण स्थानों पर लोकगीत, नृत्य व नाटक के माध्यम से विभिन्न आपदाओं को लेकर लोगों को जागरूक करेगी नुक्कड़ नाटक टीम
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की सूचीबद्ध कलाजत्था टीम जन जागरण युवा समिति, प्रणव मिथिला युवा सेवा संस्थान, संगीत एवं ललित कला समिति, सुरभि कला मंच, लोक कला रंग मंच, लोक कला मंच के द्वारा गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न आपदाओं को लेकर लोगों को व्यापक रूप से जागरूक किया जाएगा. उपरोक्त नुक्कड़ नाटक की टीम को विभिन्न प्रस्तुतियों हेतु स्क्रिप्ट उपलब्ध कराया गया है. स्क्रिप्ट के अनुसार सभी टीम जिले के सभी प्रखंडों के अलग-अलग पंचायत में अंचलाधिकारी की देखरेख में नुक्कड़ नाटक संपन्न कराएंगे. नाटक के क्रम में पहले डफली, मंजीरा व माइकिंग के द्वारा भीड़ इकट्ठी की जाएगी, उसके बाद नाटक की प्रस्तुति होगी. विभागीय निर्देशानुसार सभी विभाग के पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी नुक्कड़ नाटक स्थल पर स्थानीय जीविका दीदी, आपदा मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, किसान सलाहकार, विकास मित्र, कृषि सलाहकार, पंचायत समिति, आशा की उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे. उप निदेशक परिमल कुमार ने बताया कि सभी छह टीमों द्वारा प्रतिदिन दो निर्धारित स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसका रूट चार्ट बनाकर सभी टीम लीडर को उपलब्ध करा दिया गया है. नुक्कड़ नाटक के प्रतिदिन प्रस्तुति की सघन मॉनिटरिंग हेतु ट्रेनी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई है, साथ ही प्रतिदिन प्रस्तुति के प्रेषण हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. उक्त अवसर पर वरीय उप समाहर्ता नशीन कुमार निशांत, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रजनीश कुमार सहित समाहरणालय के अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें