- रायसेन ने छिदवाड़ा की दिग्गज टीम को 3-1 से हराया, अब्दुल ने लगाए 2 गोल
सीहोर। शहर के आवासीय खेल-कूद मैदान पर चल रही नगर पालिका अध्यक्ष और जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रिसेडेंट फुटबाल प्रतियोगिता में शनिवार को दो मैचों का आयोजन किया गया था। इसमें पहला मैच मध्यप्रदेश की दिग्गज टीम छिदवाड़ा को रायसेन ने 3-1 से हराया। इस मैच में प्रदेश के उभरते हुए स्ट्राइकर अब्दुल खान ने दो गोल किए थे। इधर छिदवाड़ा की ओर से एक मात्र गोल देवेश नेगी ने किया। शनिवार को दोपहर में खेले गए छिदवाड़ा और रायसेन के मैच में रायसेन की ओर से पहला गोल अब्दुल खान ने मैच के 14 वें मिनिट में कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद साथी खिलाड़ी अनिकेत कुमार ने मैच के 43 वें मिनिट पर गोल कर मैच का स्कोर 2-0 किया। वहीं अब्दुल ने मैच के 47 वें मिनिट पर अपना दूसरा गोल किया। वहीं मैच के हाफ में छिदवाडा की ओर से एक मात्र गोल देवेश नेगी ने किया। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला खंडवा-बैतुल के मध्य खेला गया था। इस कांटे के मुकाबले में खंडवा ने बैतूल को 1-0 से हराया। खंडवा की ओर से एक गोल शाद ने किया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर में एक मात्र मुकाबला खेला जाएगा। इसमें सिवनी-मंडला की टीम आमने-सामने रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें