पटना : शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने लगाये गए पौधों की देखभाल का लिया संकल्प - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 सितंबर 2024

पटना : शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने लगाये गए पौधों की देखभाल का लिया संकल्प

  • ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण

Tree-planting-patna
पटना : 2 सितंबर (रजनीश के झा)। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो(सीबीसी) पटना के द्वारा सोमवार (02 सितंबर 2024) को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वैश्विक अभियान के तहत आशियाना-दीघा रोड पर स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल परिसर में शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा 15 से अधिक पौधे लगाए गए, जिनमें मुख्य रूप से अशोक, महोगनी, अर्जुन आदि के पौधे थे। पौधारोपण अभियान सीबीसी पटना के प्रमुख सह उपनिदेशक संजय कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। इस अभियान के तहत अंकुर पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय कुमार और सीबीसी पटना के प्रमुख ने एक-एक पौधा लगाया। जबकि शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भी पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया। मौके पर सीबीसी पटना के प्रमुख सह उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि 'एक पेड़ माँ के नाम' एक वृक्षारोपण अभियान है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर की थी। इसके तहत विभाग के द्वारा अभियान चला कर लोगों से एक पेड़ माँ के नाम लगवाया जा रहा हैसाथ ही लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीँ, अंकुर पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय कुमार ने कहा कि पेड़ पर्यावरण के लिए अहम् है। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षक छात्र-छात्राओं को लागतार पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है और खासकर नई पीढ़ी, यानी छात्र-छात्राओं को इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए एवं पेड़-पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं से लगाये गए पौधों की देखभाल का भी संकल्प दिलवाया। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वन प्रमंडल पटना की और से प्राप्त पौधों को लगाया गया। मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के सर्वजीत सिंह, सुरेन्द्र, राकेश, रौशन आदि ने भी एक पेड़ माँ के नाम  पौधा लगाया।

कोई टिप्पणी नहीं: