भोपाल : गंजबासौदा में श्रीमद् भागवत कथा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 सितंबर 2024

भोपाल : गंजबासौदा में श्रीमद् भागवत कथा

Bhagwat-katha-bhopal
गंजबासौदा/भोपाल, बूढ़ा पुरा  कृष्णापुरा वार्ड नंबर 24 कंछेदी लाल सेन जी द्वारा हो रही श्रीमद् भागवत कथा के प्रवक्ता आचार्य पंडित विकास एलिया जी ने कहा षष्ठम दिवस की कथा में द्वारकाधीश रुक्मणी का विवाह बड़े ही धूमधाम से मनाया नगर के मुख्य मार्गो से द्वारकाधीश जी की बारात निकाली गई जीवन में पाप बढ़ जाता है तो अभिमान रूपी रावण अभिमान रूपी कंस का प्रभु उद्धार करते हैं कथाओं में तो कई बार रावण कंस मर चुके हैं लेकिन हमारे भीतर बैठे हैं ,काम क्रोध लोभ मोह मद विषय वासना दुर्भावना रूपी कंस को मारना आवश्यक है बृज की गोपियों ने उद्धव जी के ज्ञान के अभिमान को दूर कर प्रेमानंद प्रेम भक्ति की प्राप्ति करवाई भगवान श्री द्वारकाधीश और रुक्मणी जी का विवाह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कृष्ण रुक्मणी विवाह का अर्थ बताया गुरुदेव ने रुक्मणी माने रूह आत्मा भगवान द्वारकानाथ रुपी परमात्मा का वरण करें। वरमाला पहनाए यही रुक्मणी कृष्ण विवाह हैl भगवान श्री कृष्ण की समस्त लीलाएं दिव्य एवं पारलौकिक हैं। उनका चरित्र अत्यंत उदात्त है। वे शुद्ध-बुद्ध-मुक्त-चैतन्य रूप हैं। उनको एवं उनकी लीलाओं में निहित गूढ़ार्थों को लौकिक बुद्धि द्वारा नहीं समझा जा सकता। उन्हें तो प्रेम भक्ति द्वारा ही समझा जा सकता है जो चूंकि रुक्मणी का था पंडित तेलिया ने बताया 25 सितंबर को भंडारा प्रसादी एवं ब्राह्मण विदाई है कथा का शुभारंभ एक बजे से हो जाएगा एवं उन्होंने कहा विश्राम कथा यदि सच्चे मन से सुन ली जाए पूरी कथा के फल को प्राप्त किया जा सकता है कथा कभी समाप्त नहीं होती ना खत्म होती कथा का विश्राम होता है तथा कथा मुख्य यजमान कंछेदी लाल बिमला सेन अनिल सुनील रवि पवन सुमित्रा दीपा मंजू रेखा मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता रितुज ऐलिया पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मधुलिका रज्जन अग्रवाल सरीना राजेश राय माथुर भाजपा सदस्य राजेश तिवारी गंज महंत महेश्वर दास त्यागी जी महामंडलेश्वर गंगा दास जी बालक दास जी महाराज जी ने श्रीफल शाल उड़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया,

कोई टिप्पणी नहीं: