सीहोर : सदस्यता अभियान में प्रत्येक कार्यकर्ता को प्राण-प्रण से जुटना होगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

सीहोर : सदस्यता अभियान में प्रत्येक कार्यकर्ता को प्राण-प्रण से जुटना होगा

  • भाजपा को मिले वोट का 75% सदस्य बनाये जाये हो लक्ष्य प्रत्येक विधानसभा का : श्री कांतदेवसिंह संभाग प्रभारी
  • सीहोर जिला भाजपा की वर्चुअल बैठक सम्पन्न,जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी ने सदस्यता को लेकर तेजी से कार्य मे जुटने का किया आव्हान

Sehore-bjp-membership
सीहोर । भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के अंतर्गत चल रहे सदस्यता अभियान 2024 की सीहोर जिला भाजपा की समीक्षा बैठक आज वर्चुअल सम्पन्न हुई। बैठक को भोपाल संभाग के प्रभारी श्री कांतदेवसिंह जी,जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय,जिला सदस्यता प्रभारी श्री धारासिंह पटेल ने संबोधित कर 2 सितंबर से शुरू हुए सदस्यता अभियान की समीक्षा कर सभी कार्यकताओ,पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, विधायको को कहा कि 24 सितंबर तक हमे हर हाल में जिले को दिये 3 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य प्राप्त कर प्रदेश में सीहोर का झंडा गाड़ना है। सदस्यता अभियान को लेकर 15 सितंबर से भोपाल सांसद श्री आलोक शर्मा जी प्रवासी पदाधिकारी के रूप में मंडलो में पहुचेंगे। संभाग प्रभारी श्री कांतदेवसिंह जी ने वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कहा की सीहोर जैसे देवतुल्य कार्यकर्ताओं के होते दिया गया लक्ष्य पाना कोई बड़ी चुनोती नही है। बस आप सब को 24  सितंबर तक बूथ स्तर तक प्राण-प्रण से जुटना है और पहुचना है। विधानसभा चुनाव में मिले वोटो में से हर विधानसभा में 75% मतदाताओं को भाजपा का सदस्य बनाना है। युवा मोर्चा,महिला मोर्चा,किसान मोर्चा सहित सभी मोर्चे प्रकोष्ठों को इस अभियान में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय एवं सदस्यता अभियान जिला प्रभारी ने बताया कि जिले की चारो विधानसभा में कॉल सेंटर जल्द शुरू किया जाने की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। ये कॉल सेंटर के प्रमुख प्रतिदिन रात्रि में सभी मंडल अध्यक्षों से रोजाना की प्रगति रिपोर्ट लेंगे। इस कार्य मे ओर तेज गति आये इसके लिये वरिष्ठ नेताओं के बीच कार्य विभाजन कर उनेह जिले के सभी 22 मंडलो की जिम्मेदारी सौपी जायेगी। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी

कोई टिप्पणी नहीं: