पटना : जट-डुमरी में शांति बहाल हो, घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए : गोपाल रविदास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 सितंबर 2024

पटना : जट-डुमरी में शांति बहाल हो, घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए : गोपाल रविदास

  • मसौढ़ी अनुमंडलाधिकारी की भूमिका संदिग्ध, जांच कराई जाए, डीएम से मिले विधायक

Gopal-ravidas
पटना 14 सितंबर (रजनीश के झा)। भाकपा-माले विधायक गोपाल रविदास आज पुनपुन प्रखंड जट डुमरी में बजरंग दल समर्थित असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात मचाने, मजार व मस्जिद को क्षतिग्रस्त करने और बाजार में दहशत फैलाने के मामले में पटन जिलाधिकारी से मुलाकात की. माले विधायक ने इलाके में तत्काल शांति बहाल करने की मांग करते हुए इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की. उन्होंने कहा कि यह घटना मसौढ़ी अनुमंडाधिकारी की उपस्थिति में हुआ है, इसलिए उनकी भूमिका की भी जांच होनी चाहिए.  उन्होंने कहा कि जट-डुमरी गांव से पूरब और जट डुमरी जंक्शन से पश्चिम-उत्तर खेत में बजरंग बली, शिव मंदिर तथा सात बहिनिया मंदिर स्थित है. सात बहिनिया मंदिर में फिलहाल तीन कमरे बने हुए हैं जिन्हें 13 सितंबर 2024 की रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना प्राप्त होने पर आज 14 सितंबर को 10.30 बजे सुबह मसौढ़ी अनुमंडलाधिकारी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे थे. साथ में पुुनपुन पुलिस भी मौजूद थी.


उनकी मौजूदगी में ही 8-10 मोटरसाइकल सवार बजरंग दल से जुड़े असामाजिक तत्वों ने जय बजरंग बली का नारा लगाते हुए लगभग 11 बजे जट डुमरी मुख्य बाजार में दहशत फैलाने के उद्देश्य से दुकानदारों का सामान इधर-उधर फेंक दिया. दुकानदारों को धमकाने लगे कि सभी दुकानें बंद कर दो अन्यथा आग लगा दी जाएगी. उसके बाद उनलोगों ने बगल के मजार पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी, सीमेंटेट मजार को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा उसमें लगे झंडे को नोच लिया. फिर मस्जिद की तरफ हमले के उद्देश्य से बढ़े लेकिन पुलिस को आगे देख भाग खड़े हुए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सभी बलवाई गांव के ही हैं और बजरंग दल से जुड़े हैं जबकि कुछ अन्य लोगों का मानना है कि वे मोटरसाइकल पर सवार होकर बाहर से आए थे. फिलहाल स्थिति शांत है. प्रशासन के लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं. माले विधायक ने कहा कि बलवाइयों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने में मसौढ़ी अनुमंडलाधिकारी की गतिविधि संदिग्ध लग रही है. उनकी मौजदूगी में ही बलवाइयों द्वारा मजार पर नारा लगाते हुए तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. अतः इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए.

कोई टिप्पणी नहीं: