- मसौढ़ी अनुमंडलाधिकारी की भूमिका संदिग्ध, जांच कराई जाए, डीएम से मिले विधायक
उनकी मौजूदगी में ही 8-10 मोटरसाइकल सवार बजरंग दल से जुड़े असामाजिक तत्वों ने जय बजरंग बली का नारा लगाते हुए लगभग 11 बजे जट डुमरी मुख्य बाजार में दहशत फैलाने के उद्देश्य से दुकानदारों का सामान इधर-उधर फेंक दिया. दुकानदारों को धमकाने लगे कि सभी दुकानें बंद कर दो अन्यथा आग लगा दी जाएगी. उसके बाद उनलोगों ने बगल के मजार पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी, सीमेंटेट मजार को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा उसमें लगे झंडे को नोच लिया. फिर मस्जिद की तरफ हमले के उद्देश्य से बढ़े लेकिन पुलिस को आगे देख भाग खड़े हुए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सभी बलवाई गांव के ही हैं और बजरंग दल से जुड़े हैं जबकि कुछ अन्य लोगों का मानना है कि वे मोटरसाइकल पर सवार होकर बाहर से आए थे. फिलहाल स्थिति शांत है. प्रशासन के लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं. माले विधायक ने कहा कि बलवाइयों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने में मसौढ़ी अनुमंडलाधिकारी की गतिविधि संदिग्ध लग रही है. उनकी मौजदूगी में ही बलवाइयों द्वारा मजार पर नारा लगाते हुए तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. अतः इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें