भोपाल : कलयुग का वास सभी जगह नहीं है :- शुभम कृष्ण रसराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 सितंबर 2024

भोपाल : कलयुग का वास सभी जगह नहीं है :- शुभम कृष्ण रसराज

  • सोसल मीडिया पर पारिवारिक छायाचित्र साझा करने से बचें

Bhagwat-katha-bhopal
गंजबासौदा/भोपाल,  पावन पितृपक्ष के अवसर पर श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर बरेठ रोड पर संचालित की जा रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस के अवसर पर कथा व्यास श्री शुभम कृष्ण रसराज ने आज की कथा वृत्तांत में बताया कि कलयुग का वास चार स्थान पर है जहां जुआ खेलते हैं जहां पर शराब पीते हैं जहां पर पुरुष पर स्त्री गमन करने लग जाए और जहां पर हिंसा हो रही हो सिर्फ वहीं पर कलयुग का वास है । अन्यत्र स्थान पर कलयुग का वास नहीं है । वही कथा के दौरान समाज को संदेश देते हुए बताया कि जो कुलवती और संस्कारी नारियां होती हैं वह बिना कारण बात-बात पर हंसा नहीं करती वही जन्म दिवस या अपने व्यक्तिगत जीवन के संबंध फोटोस जो सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं वह ना करें क्योंकि आप समाज की दृष्टि को नहीं परख सकते कि वह किस दृष्टि से आपके परिवार व्यक्तिगत जीवन और आपकी बहन बेटियों को देख रहे हैं । अगर हमें कोई शुभकामनाएं देना ही है तो वह व्यक्तिगत रूप से या फोन के माध्यम से प्रेषित करें । इससे समाज की जो दिशा है वह नकारात्मकता की ओर न जाकर सकारात्मक की ओर जाएगी । कथा के आयोजक महंत श्री विश्वम्भर दास जी महाराज ने समाज को पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए अपने प्रत्येक जन्मदिवस के अवसर पर एक पौधा रोपित करने की अपील की । उक्त आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा रसपान किया ।

कोई टिप्पणी नहीं: