- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 42 वीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न
इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री के.के. पांडे ने सम्बोधित करते हुए सहकारी क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक और समितियों की भूमिका की सराहना की और बताया कि कृषि विभाग व सहकारिता के माध्यम से किसानों को उनकी उपज अच्छे दामों पर बेचने के साथ ही अपने भविष्य को संवारने में योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 2 लाख 87 हजार किसानों को केसीसी बांटे गए हैं तथा जिले में 1 लाख 29 हजार किसानों का खरीफ फसल बीमा किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी रबी सीजन से कृषि विभाग द्वारा सहकारी समितियों से बीज वितरण का कार्य भी किया जाएगा। इस अवसर पर बैंक के सीईओ श्री पी.एन. यादव ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में रूपए 519.43 लाख के लाभ की रिर्पोट प्रस्तुत करते हुए बताया कि बैंक अपनी सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों के हित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रही हैं, आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी देते हुए सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण, माइक्रो एटीएम का कार्य प्रगति पर है। श्री यादव ने बताया कि कलेक्टर श्री अढायच के कुशल प्रशासकीय कार्यकाल में किसानों को समय पर खाद, बीज एवं ऋण का वितरण किया गया एवं उपार्जन कार्य भी समय पर पूर्ण कर किसानों को उनकी उपज का दाम उनके खातों में जमा करा दिया गया। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत बीमित 28 परिवारों को 56 लाख रूपए की बीमा राशि का लाभ प्राप्त हुआ है जो उनके कठिन समय में सहारा बना। सीईओ श्री यादव ने जानकारी दी कि भारत सरकार की योजना सहकार से समृद्धि के तहत जिले की सभी सहकारी समितियों में 80 प्रतिषत कार्य पूर्ण हो चुका है और संस्थाएं गो लाइव की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में संस्थाओं से गैस एजेन्सी एवं पेट्रोल पंप संचालन की भी योजना है। सीईओ श्री यादव ने सभी सहकारी साथियों एवं कर्मचारियों के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि बैंक एवं समितियां अपनी पूरी लगन एवं तत्परता से कार्य कर रही हैं। श्री यादव ने इस अवसर पर बैंक की प्रगति को एलईडी के माध्यम से लाइव दिखाते हुए सभी को बैंक की कार्ययोजना की जानकारी भी दी जो एक नया व अनूठा अनुभव रहा। इस अवसर पर बैंक की ओर से अमानत वृद्धि, वसूली, एनपीए कम करने, केवायसी पूर्ण करने, खाद वितरण एवं उपार्जन कार्य अच्छा करने तथा ऋण वसूली व वितरण में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई। कार्यक्रम में अनेक कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर नागरिक बैंक के प्रबंधक श्री सतीष शर्मा भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें