सीहोर : हाथों में रेत रखकर व्यापारियों ने की कलेक्ट्रेट में नारेबाजी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2024

सीहोर : हाथों में रेत रखकर व्यापारियों ने की कलेक्ट्रेट में नारेबाजी

  • रेत है रोजीरोटी, बंद करो ट्रेक्टर ट्राली,वरना करेंगे चक्काजाम

Protest-in-sehore
सीहोर। मांग पूरी नहीं होने पर सीहेार सेण्ड ट्रक आनर्स एसोसिएशन से जुडे रेत व्यापारियों के द्वारा शुक्रवार को हाथों में रेत रखकर कलेक्ट्रेट में नारेबाजी की गई। रेत व्यापारियों ने रेत है रोजीरोटी है, बंद करो ट्रेक्टर ट्राली, रेत यूनियन जिन्दाबाद जैसे नारे खनिज विभाग कार्यालय के सामने लगाए। एसोसिएशन अध्यक्ष गौतम त्यागी के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया। कलेक्टर प्रवीण सिंह से मिलकर रेत परिवहन करने वाली ट्रेक्टर ट्रालियों से हो रही दिक्कतों को बताया।  


रेत व्यापारियों ने कहा कि पिछले कई समय से अधिक मात्रा में ट्रेक्टर ट्रालियों से रेत का परिवहन किया जा रहा है जबकि ट्रैक्टर ट्राली कृषि कार्य उपयोग के लिए टैक्स फ्री की गई है। है। जबकि डम्पर मालिकों द्वारा लाखो टेक्स जमा किया जा रहा है। ट्रेक्टर ट्राली कमर्शियल व्हीकल में नही आते है और ना ही इनके द्वारा टेक्स जमा किया जाता है। जिससे शासन को काफी क्षति हो रही है और हमारा भी रेत व्यापार प्रभावित हो रहा है। रेत ठकेदार या तो ट्रेक्टर ट्राली वालों को रॉयल्टी दे या फिर डमफरो वालो को रॉयल्टी दे ट्रेक्टर ट्रालीयों के कारण हम सभी रेत व्यापारी मोटर मालिकों का व्यवसाय बर्बाद हो गया है बैंक से अनेक लोगों ने ऋण लेकर डंपर लिए है लेकिन किश्त अदा नहीं कर पा रहे है क्योंकी ट्रेक्टर ट्रालियों ने धंंधा खत्म कर दिया है। जबकी इनके पास वाहन के पूर्ण कागज भी उपलब्ध नही होते है। तत्काल ट्रेक्टर ट्रालीयों के द्वारा किया जा रहा रेत का परिवहन बंदा कराया जाए। अगर रॉयलटी कंपनी के द्वारा बंद नहीं की जाती है तो हम डम्फर मालिको को सड़क पर उतरकर रोड पर डंपर खड़ा कर उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। प्रदर्शन में जगदीश कुशवाहा,दिलीप सिंह,राहुल वर्मा,यज्ञेश राठौर, शैव, मुकेश विश्वकर्मा, संतोप कुशवाह, दीलिप सिंह, विजेन्द्र विश्वकर्मा, अरविन्द्र पुरी अभिशेक दांगी, आनन्द पंवार नितीश यादव, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर प्रवेश राठौर चेतन जाट,गौरव निमोदा, कपिल धनगर, अमित जाट, परवेश लाला, शंकर सिरोही निंद्रा कुशवाह राहुल वर्मा, रमेश पाटीदार,अभिजीत जाट, दशरथ सिंह राजपूत,तेज प्रताप सिंह,राहुल सिंह ठाकुर, हेपंत राठौर दिनेश गौर आशीष, राजेन्द्र मालवीय, जितेन्द्र सिंह ठाकुर राहुल कुशवाह, जुनेद लोकेन्द्र गुप्ता जीवन मीणा, रिशभ कुशवाहा, रहीम प्रतिक पौन, प्रशांत मीणा फारूक खान, चंदर वर्मा, धर्मेन्द्र राठौर, विजय कुशवाह, अर्जुन कुशवाह रामपाल सिंह राजपूत कुरा धीरज ठाकुर आदि शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: