- अभियंताओं की कड़ी मेहनत, रचनात्मक और समस्या समाधान कौशल का सम्मान करने के दिन के रूप में मनाया जाता है,अभियंता दिवस।- : उप विकास आयुक्त।
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में अभियंता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त दीपेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अभियंता दिवस प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर को सर मोक्ष गुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष में मनाया जाता है जो एक प्रसिद्ध भारतीय इंजीनियर और राजनेता थे। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सर विश्वेश्वरैया एक अग्रणी व्यक्ति थे जिन्होंने भारत के बुनियादी ढांचे के विकास को महत्वपूर्ण रूप से स्थापित किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे अभियंताओं की कड़ी मेहनत रचनात्मक और समस्या समाधान कौशल का सम्मान करने के दिन के रूप में मनाया जाता है जो जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रभावित करते हैं । उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी अभियंताओ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले के विकास में अभियंताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उक्त अवसर पर कार्यपाल अभियंता, भवन निर्माण विजय कुमार सहित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, पथ निर्माण विभाग,मनरेगा कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें