सीहोर : हर्षोल्लास से मनाया भगवान विश्वकर्मा प्रकटोत्सव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 सितंबर 2024

सीहोर : हर्षोल्लास से मनाया भगवान विश्वकर्मा प्रकटोत्सव

  • नपाध्यक्ष ने किया विश्वकर्मा चौराहा का लोकार्पण

Vishwakarma-puja-sehore
सीहोर। विश्वकर्मा समाज सेवा समिति के द्वारा भगवान विश्वकर्मा प्रकटोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर के द्वारा ब्रहमपुरी कॉलोनी बिलकिसगंज चौराहा का नामकरण भगवान श्री विश्वकर्मा चौराहा कर बोर्ड का लोकार्पण किया गया। देवनगर कॉलोनी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भगवान की महा आरती का आयोजन किया गया।


प्रतिवर्षानुसार मंगलवार को सर्वविश्वकर्मा समाज के द्वारा पुराना बस स्टेंड एवं देवनगर कालोनी स्थित भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में समाजजनों के द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। भगवान की विधिवित पूजा अर्चना की गई भजन कीर्तन के साथ प्रसाद का वितरण किया गया। विश्वकर्मा समाज सेवा समिति अध्यक्ष शेलेंद्र विश्वकर्मा एवं समाज बंधुओं द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर भाजपा जिलामंत्री रवि नागले, नपा उपाध्यक्ष पार्षद वार्ड नम्बर 2 विपिन सास्ता एवं भाजपा नेता पंकज गुप्ता का अंगवस्त्र भेंटकर पुष्प मालाऐं पहनाकर स्वागत किया गया। विश्वकर्मा समाज के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय जगदीश विश्वकर्मा को समाज बंधुओं के द्वारा उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। समाजिक बैठक में समाजोत्थान को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शैलेंद्र विश्वकर्मा, हेमंत विश्वकर्मा, मदन मोहन मालवीय,संदीप विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा,राकेश विश्वकर्मा,डॉ अशोक विश्वकर्मा, प्रेम विश्वकर्मा, नंदकिशोर विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, नंदराम विश्वकर्मा, आयुष विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, अमन विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, यशवंत विश्वकर्मा,जितेन्द्र विश्वकर्मा विक्रम विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाजबंधु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: