मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने साप्ताहिक क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पंडौल प्रखंड के मुकरम पंचायत में पहुँचकर महादलित टोला सहित कई वार्डो में चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मुकरम पंचायत के माहदलित टोला वार्ड नंबर 2 में पहुँचकर नल-जल योजना, पीडीएस दुकान, संपर्क पथ,मनरेगा योजना,आवास योजना आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिया कि शत प्रतिशत घरों में नल जल योजना से जलापूर्ति सुनिश्चित करवाये। जिन घरो में कनेक्शन नही हुआ है उन घरों* में *भी कनेक्शन करे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि छुटे हुए पीडीएस लाभुकों का राशन कार्ड बनाना सुनिश्चित करवाये। उन्होंने प्रतिभा देवी की पीडीएस दुकान के स्टॉक का भौतिक निरीक्षण किया,जो सही पाया गया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से भी सरकार की योजनाओं के संबंध में फीड बैक भी लिया। ग्रामीणों द्वारा स्टेट बोरिंग की मरम्मती की बात बताए जाने पर जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारी को शीघ्र मरम्मती करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने मनरेगा योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि कुछ पौधे जो सुख गए उनके स्थान पर नए पौधे लगवाना सुनिश्चित करे,साथ ही इसकी अच्छी तरह से देख-भाल करे। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा प्राप्त फीड बैक के आधार पर कई सड़को की जांच किया और उन्हें अविलम्ब मरम्मती का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत में लगी सोलर लाइट का भी जाँच किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शेष सभी वार्डो में सोलर लाइट लगाने के कार्य को पूर्ण करे, साथ ही इसका नियमित निरीक्षण करे ताकि किसी भी प्रकार की खराबी आने पर कार्यकारी एजेंसी के माध्यम से इसे ससमय ठीक करवाया जा सके। आज जिलेवके 60 से भी अधिक पदाधिकारियों ने अपने निर्धारित पंचायतों में पहुँचकर चल रही विकास योजनाओं का जाँच किया एवं जिला मुख्यालय* में अपनी रिपोर्ट सौपी।
बुधवार, 25 सितंबर 2024
मधुबनी : जिले के 60 अधिकारियों ने पंचायतों में पहुँचकर विकास योजनाओं का किया जाँच
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें