भोपाल : वीर बी एड कॉलेज की छात्रा पूनम बघेल को मिला भोपाल में गोल्ड मेडल .. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

भोपाल : वीर बी एड कॉलेज की छात्रा पूनम बघेल को मिला भोपाल में गोल्ड मेडल ..

Gold-medal-bhopal
भोपाल, शिक्षा संकाय में पूरे मध्य प्रदेश में अव्वल ( प्रथम )आने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने गोल्ड मेडल से किया पुरस्कृत। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मध्य प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में टॉप आने पर विदिशा के वीर बी  एड कॉलेज की होनहार छात्रा पूनम बघेल को गोल्ड मेडल से अलंकृत किया गया.. इस मौके पर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने पूनम बघेल के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं  दी.. पूनम बघेल को  बी एड सत्र 2023 मैं मध्य प्रदेश में सर्वोच्च अंक 92% आने पर मध्य प्रदेश में विदिशा का नाम रोशन किया.. पूनम बघेल का कहना है कि मुझे b.ed में उत्कर्ष नंबर लाने के लिए गोल्ड मेडल दिया गया है मैं रोज तीन-चार घंटा पढ़ाई करती थी लेकिन जब भी किताब उठाती हूं तो पूरा मन किताब पर केंद्रित होता है.. किसी भी कोर्स के लिए दिन में 4 घंटे पढ़ना काफी है... अब मेरा मन बोर्ड के बच्चों को स्किल में इंटरेस्ट के लिए निशुल्क कोचिंग देने का है जिसके लिए मैं जल्द निशुल्क  कोचिंग शुरू करूंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: