सीहोर : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम: विद्यालय स्तर पर स्वच्छता का उत्सव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 सितंबर 2024

सीहोर : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम: विद्यालय स्तर पर स्वच्छता का उत्सव

Swachhata-utsav-sehore
सीहोर। गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत, देशभर में जन भागीदारी और विभिन्न गतिविधियों के साथ इस त्योहार को मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में, पीरामल फाउंडेशन की टीम ने जिले में सरकार के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है। शासकीय हाई स्कूल कांकङखेडा में एक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना है। पीरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो अभिषेक ने विद्यालय के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से संदेश दिया, स्वच्छता सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक संस्कृति है। हमें अपने आस-पास की सफाई का ध्यान रखना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सफाई अभियान, वृक्षारोपण, और शपथ ग्रहण जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। विद्यार्थियों ने मिलकर स्कूल परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई की, जिससे समुदाय में स्वच्छता का संदेश फैलाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, स्वच्छता का ध्यान रखना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। यह न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि हमारे समाज की समृद्धि के लिए भी आवश्यक है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और कहा, हम अपने विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व का एहसास कराना चाहते हैं। यह कार्यक्रम न केवल उन्हें जागरूक करेगा, बल्कि उन्हें अपने आसपास की सफाई के प्रति जिम्मेदार बनाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य अध्यापक और अध्यापिकाएं भी शामिल रहे, जिनमें कैलाश सिंह, श्रीमती शीतल सोनकर, वंदना विश्वकर्मा, चिंता नागदा, कमल किशोर विश्वकर्मा, चित्रा जोगी और अन्य शामिल थे। स्वच्छता ही सेवा अभियान के इस कार्यक्रम ने सभी छात्रों और समुदाय के सदस्यों के बीच स्वच्छता के प्रति एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि स्वच्छता का संदेश हर घर, हर विद्यालय और हर गली तक पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं: