- नपाध्यक्ष की पहल पर 14 अखाड़े और एक दर्जन से अधिक झांकी निकाली गई
- प्रत्येक अखाड़े को नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने प्रदान की 11 हजार रुपए की राशि
सीहोर। अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर परंपरागत रूप से निकलने वाली झांकियों का कारवां देर रात से सड$कों पर निकलना शुरू हुआ जो सुबह तक निकलती रही। रात्रि को बारिश होने के कारण मंच बनाने आदि में दिक्कत आ रही थी, लेकिन जैसे ही मौसम खुला वैसे ही नगर पालिका के अमले ने शहर के झांकी निकाले जाने वाले मार्ग व्यवस्था कराई गई। अखाड़ों के साथ निकल रही इन झांकियों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग शहर के मेन रोड पर पहुंचे। जहां लोग अपनी व्यवस्थाओं के साथ सड$क किनारे झांकियों को निहारने के लिए परिवार के साथ खड़े नजर आए। शहर के लीसा टाकीज चौराहे पर हर नगर पालिका के द्वारा भव्य मंच बनाकर प्रत्येक झांकी को प्रोत्साहन राशि के अलावा शील्ड देकर सम्मान किया और प्रत्येक अखाड़े संचालक को ग्यारह हजार प्रदान किए। अनंत चतुर्दशी पर यह नजारा देख हर कोई खुश नजर आ रहा था। नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर की पहल के कारण इस साल एक दर्जन अखाड़ों के कलाकारों ने अपने करतब दिखाए। वहीं अनेक झिलमिलाती झांकियों से सीहोर की वर्षों पुरानी परंपरा जीवंत हो उठी। क्षेत्र के लोगों ने चल समारोह में रात भर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अखाड़े और झांकियों के प्रदर्शन को देखा सुबह सात बजे तक झांकी लीसा टाकीज चौराहे पर पहुंची।
शहर के लीसा टॉकिज पर नगर पालिका द्वारा भव्य मंच बनाया गया था। जहां पर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री राठौर सहित सभी पार्षदों और क्षेत्रवासियों ने झांकियों के साथ चल रहे अखाड़ों के उस्तादों को मंच पर बुलाकर सम्मान के साथ आर्थिक रूप से पुरस्कृत किया। अध्यक्ष ने पुरस्कार के रूप में झांकियों का निर्माण करने वाले और अखाडों को नगद राशि प्रदान की। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की घोषणा और उत्साहवर्धन का नतीजा था कि लगातार तीसरी बार शहर में अनंत चतुर्दशी का माहौल था। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने सभी अखाड़ों को 11 हजार रुपए की राशि प्रदान की थी। झिलमिलाती झांकियां अलग-अलग जगहों से निकलकर नगर भ्रमण के लिए सड$कों पर उतरी। वहीं इससे पहले सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। हर साल की तरह इस बार भी सड$क के दोनों ओर खेल खिलौनों से सजी दुकानें और खाद्य सामग्री के स्टाल नजर आ रहे थे. दूर-दूर से आए लोग सड$क किनारे अपनी-अपनी जगह पर जमे हुए झांकियों को निहार रहे थे। वहीं झांकियों के साथ अखाड़े भी अपना करतब दिखा रहे थे। झांकियों ने एक बार फिर सीहोर की परंपरा को जीवंत कर दिया और इंदौर की तर्ज पर झांकियों का कारंवा सड$क पर नजर आया। इस मौके पर सभी क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की पहल का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा नेता सन्नी महाजन, विपिन सास्ता, अर्जुन राठौर, अजय पाल, सत्यनारायण वारिया, प्रदीप गौतम, दीलिप राठौर, कमलेश राठौर, मांगीलाल मालवीय, लोकेन्द्र वर्मा और राहुल राय आदि परिषद के पार्षदों के अलावा नगर पालिका का स्टाफ आदि शामिल था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें