- भूमि सर्वेक्षण के कार्य में सभी अंचलाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी सर्वे अधिकारियों को करे पूर्ण सहयोग
- एसडीओ एवं डीसीएलआर सभी सर्वे शिविरों का स्थल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लें एवं आवश्यकतानुसार व्यवस्था दुरुस्त करना सुनिश्चित करें.
दाखिल खारिज की समीक्षा के दौरान पाया गया कि रहिका व जयनगर प्रखंड में दाखिल खारिज के सबसे ज्यादा मामले लंबित हैं. डीएम ने गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि दाखिल खारिज के मामले में तेजी लाएं अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर जवाबदेही तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आपदा प्रबंधन के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा संपूर्ति पोर्टल पर सभी आपदा पीड़ितों का आधार अपडेशन शीघ्र शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पीएचईडी मधुबनी डिविजन में गत सप्ताह आंशिक खराबी की वजह से बंद पड़े 81 नल जल को ठीक करवाकर संचालित करवाया गया है,वही झंझारपुर पीएचईडी द्वारा 78 नल-जल योजनाओं का का मरम्मती कर उसे संचालित किया गया।.* चापाकल मरम्मति की समीक्षा के दौरान पाया गया कि साधारण मरम्मति योग्य 1579 चापाकलों में 1547 को ठीक करा दिया गया है. शेष चापाकलों को भी 12 सितंबर तक ठीक कर चालू कर दिया जाएगा.
आपदा प्रबंधन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बाढ़ के दौरान मानव स्वास्थ्य के देखभाल के संबंध में की जा रही तैयारी के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मेडिकल टीम का गठन किया जा चुका है. साथ ही सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एआरवी, एसवीएस, ब्लीचिंग पाउडर, हैलोजन टेबलेट, ओआरएस एवं जीवन रक्षक दवा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. आपदा संपूर्ति पोर्टल पर गत सप्ताह आधार वेरिफिकेशन में मधवापुर प्रखंड ने उल्लेखनीय रूप से 1620 की संख्या में आधार वेरिफाई किए. बेनीपट्टी, बिस्फी, घोघरडीहा, लखनौर, मधेपुर, पंडौल और फुलपरास ने गत सप्ताह शून्य आधार वेरीफकेशन किया. उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, अपर समाहर्ता शैलेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ सह आपदा प्रभारी परिमल कुमार, सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रजनीश कुमार, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश सहित अन्य वरीय अभियंता व पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. जिले के सभी एसडीओ, सीओ आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें