मधुबनी : डीएम ने राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका को किया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 सितंबर 2024

मधुबनी : डीएम ने राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका को किया सम्मानित

Madhubani-dm-honor-teacher
मधुबनी (रजनीश के झा) जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कल 21 सितंबर शनिवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित संक्षिप्त समारोह में राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार 2024 से सम्मानित डॉक्टर मीनाक्षी को सम्मानित किया उन्होंने डॉक्टर मीनाक्षी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ मीनाक्षी ने शिक्षक* के रूप में अपने कार्यों के द्वारा न सिर्फ जिले का मान सम्मान बढ़ाया है बल्कि पूरे बिहार के मान सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। बताते चले की राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए जिले से तीन शिक्षकों का  अनुशंसा करके राज्य स्तर पर भेजा गया था। बिहार के हर जिले से  तीन शिक्षकों का अनुशंसा कर राज्य स्तर पर भेजा जाता है। राज्य उनमें से बस 6 शिक्षकों की अनुशंसा कर राष्ट्रीय स्तर पर भेजता है। फिर राष्ट्रीय स्तर के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार इन 6 शिक्षकों का होता है।  इस साक्षात्कार में बिहार के दो शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए किया गया जिनमें डॉ मीनाक्षी कुमारी (सहायक शिक्षिका शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय मधुबनी) और कैमूर के सिकेन्द्र कुमार सुमन प्रधानाध्यापक का चयन राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार 2024 के लिए किया गया।उक्त कार्यक्रम में उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क परिमल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: