मुंबई : "जिगरा" के टीज़र ट्रेलर में वेदांग रैना का दमखम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 सितंबर 2024

मुंबई : "जिगरा" के टीज़र ट्रेलर में वेदांग रैना का दमखम

Film-jigra
मुंबई (अनिल बेदाग) : अभिनेता वेदांग रैना, जिन्होंने "द आर्चीज" से अपने करियर की शुरुआत की, ने सभी को प्रभावित किया है। जबकि वेदांग को लेकर लोकप्रिय राय थी कि वह बॉलीवुड में अगली बड़ी चीज़ हैं, युवा अभिनेता यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे उन अपेक्षाओं पर खरे उतरें। "जिगरा" के टीज़र ट्रेलर से ही, वेदांग अपने दर्शकों को केवल एक शक्तिशाली प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि अपनी आत्मीय आवाज से भी मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। अभिनेता ने "जिगरा" में "फूलों का तारों का" का आधुनिक संस्करण गाया है। इस खूबसूरती से गाए गए गाने ने "जिगरा" के टीज़र ट्रेलर की भावनात्मक स्थिति को सेट किया है। फिल्म में उनके संगीत की एक छोटी झलक से ही वेदांग ने "जिगरा" के लिए एक प्रभावशाली लहजा स्थापित कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि जब निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर वेदांग को गाते हुए देखा, तो उन्होंने सोचा कि फिल्म में वेदांग के लिए इस गाने को गाना ही सही रहेगा। राखी के दिन उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान अपनी ऑन-स्क्रीन बहन आलिया भट्ट के लिए यह गाना गाया था। टीज़र ट्रेलर के अनुसार, आलिया और वेदांग का भाई-बहन का बंधन इस वसंत बाला द्वारा निर्देशित फिल्म में कई दिलों को जीतने जैसा लगता है। "जिगरा" 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। यह वेदांग रैना की दूसरी फिल्म है।

कोई टिप्पणी नहीं: