मधुबनी : ज़िलास्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन सितंबर माह के अंत में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

मधुबनी : ज़िलास्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन सितंबर माह के अंत में

  • जिले के 15 से 29 वर्ष आयु के युवा कर सकेंगे विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग, जिले स्तर पर चयनित युवाओं को राज्य व राष्ट्रीय स्तर के लिए किया जाएगा सूचीबद्ध
  • भाषण, निबंध, समूह गान, समूह नृत्य, शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय वाद्य वादन, फोटोग्राफी, मूर्तिकला, मिथिला चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

Youth-festival-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। ज़िलास्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का आयोजन सितंबर माह के अंत में होने की संभावना हैं. ज़िला प्रशासन इसकी तैयारी शुरू कर चुका है. कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा ज़िलों में युवा उत्सव के आयोजन से संबंधित दिशानिर्देश भेजा जा चुका हैं. विभाग द्वारा निर्देशित समय सीमा के अनुसार इसका आयोजन 30 सितंबर तक होना हैं. ज़िला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम से संबंधित विषयों पर जल्द ही ज़िलाधिकारी से आवश्यक दिशानिर्देश प्राप्त किया जायेगा.


विभिन्न विधाओं में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा. जिले के 15 से 29 वर्ष आयुवर्ग के युवा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकेंगे. आवेदन पत्र के साथ आयु और निवास प्रमाण हेतु आधार संलग्न करना अनिवार्य होगा. युवा उत्सव में समूह लोकनृत्य , समूह गायन, कहानी लेखन, कविता, चित्रकारी, भाषण प्रतियोगिता के अतिरिक्त लघु नाटक (एकांकी नाटक), शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वाद्य वादन, हारमोनियम (सुगम) तथा चाक्षुष कला में मूर्तिकला, फोटोग्राफी आदि की प्रतियोगिता भी होगी. राज्य सरकार सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को कला, संस्कृति व खेल में प्रोत्साहन के लिए बड़ा मंच उपलब्ध करवा रही है. उक्त विधाओं की प्रतियोगिताओं में चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कलाकारों को राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अन्य कार्यक्रमों के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: