- रोमांचक मैच में छिदवाड़ा ने खंडवा को 2-1 से हराया
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में छिदवाड़ा ने मैच के अंत में जीत हासिल की। इस मैच में छिदवाड़ा की ओर से सेजल-आदित्य ने एक-एक गोल किया था, वहीं खंडवा की ओर से एक मात्र गोल नवीन ने किया। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला रायसेन-बैतूल के मध्य खेला गया था। जिसमें रायसेन ने बैतूल को 3-0 से हराया। इस मैच में रायसेन की ओर से सुरेश ने दो गोल और अतुल ने एक गोल किया था। सोमवार को आवासीय विद्यालय के प्राचार्य आलोक शर्मा, खेल अधिकारी अता उल्ला खान, मनोज कन्नोजिया, मनोज दीक्षित मामा, कोच सहित अन्य ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें