मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण व पूर्व चेयरमेन ओंकार नाथ झा ने बताया कि तेजस्वी यादव मधुबनी जिला के गोबराही जयनगर निवासी कुमार विमल प्रसाद व पुष्पा कुमारी का पुत्र है, जो मधुबनी टाऊन क्रिकेट क्लब का रजिस्टर्ड तेज गेंदवाज है l उसका बड़ा भाई यशस्वी यादव व छोटा भाई संघर्ष सिद्धि जिला स्तर का क्रिकेट खिलाड़ी है l उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव पिछले 13 फरवरी को कलकत्ता में एम आर एफ पेस फाउंडेशन के द्वारा चयन प्रतियोगिता में 136.3 की. मी के रफ्तार से तेज गेंदवाजी करके चयनकर्ताओं का ध्यान आकृष्ट किया था जिसके फलस्वरुप उसे 9 मार्च को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था l प्रशिक्षण मिलने के बाद गेंदवाजी में बहुत निखार आया है l संघ के अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्र,उपाध्यक्ष मिहिर झा, संयुक्त सचिव वसुंधरा कुमारी ने बताया कि तेजस्वी यादव जैसा होनहार खिलाड़ी का चयन होना जिला क्रिकेट संघ के लिए गौरव की बात है l तेजस्वी यादव के प्रशिक्षक जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी पटना के बीसीसीआई कोच मनीष ओझा ने बताया कि तेजस्वी यादव हमेशा कड़ी मेंहनत करता है, उसे जो सिखाया जाता है, उसे अमल करता है, उसी का नतीजा है कि आज बिहार अंडर 19 पुरुष क्रिकेट टीम में तेज गेंदवाज के रूप में चयन हुआ है जो जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी जिला क्रिकेट संघ और बिहार क्रिकेट संघ के लिए गौरव की बात है lतेजस्वी यादव को बिहार अंडर 19 पुरुष क्रिकेट वीनू मांकड ट्रॉफी टीम में तेज गेंदवाज के रूप में चयन होने पर मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने बिहार क्रिकेट संघ के तमाम पदाधिकारियों के साथ साथ अध्यक्ष श्री मान राकेश कुमार तिवारी सर जी को धन्यवाद दिया है l जिला क्रिकेट संघ के संजीब झा संजू, पवन कुमार झा, शैलेश कुमार सोहन जी, गणेश झा, पूर्व कप्तान संतोष कुमार झा, ओम शुभांगम पुष्पक, राजेश रंजन सिंह,अरुण कुमार, कैलाश भंडारी, संजीब सिंह, बेचन चौपाल, अर्जुन सिंह बिन्दे, संजय चौधरी, चन्दन कुमार, राजेश रंजन, मुखिया अजय झा, ललित कुमार, कोच आलोक तिवारी, अनिल कुमार सोनू, आशुतोष सिंह, प्रफुल्ल प्रभाकर, प्रमोद यादव, दिलशाद अंसारी, अंकित मिश्र, रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी उत्कर्ष भाष्कर आयुष आनन्द, दिव्या भारती, निशा भारती, काजल कुमारी, सहित अन्य ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें और बधाई दिया हैl जिला क्रिकेट संघ के होनहार ऑल राउंडर खिलाड़ी आदित्य राज को सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में चयन होने पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्र ने जल्द हीं टीम में चयन होने की आशा जताई है l
रविवार, 29 सितंबर 2024
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : क्रिकेट संघ के तेजस्वी का बिहार अंडर 19 क्रिकेट में चयन, क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष
मधुबनी : क्रिकेट संघ के तेजस्वी का बिहार अंडर 19 क्रिकेट में चयन, क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें