कटिहार : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम सह जागरूकता अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 सितंबर 2024

कटिहार : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम सह जागरूकता अभियान

Swachhata-sewa-abhiyan-katihar
समेली/कटिहार (रजनीश के झा) नेहरू युवा केन्द्र, कटिहार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार)सह यूथ पावर स्वयं सेवी संगठन व पंचायत स्वच्छता स्वयं सेवकों के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम की शुरुआत यूथ पावर कार्यालय भरेली से स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुरुआत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित युवा मंडल/महिला मंडल सहित सैकड़ों पंचायत स्वच्छता स्वयं सेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने अपने सम्बोधन में बताया कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सामना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। इसी परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार व राज्य सरकारों ने स्वच्छ भारत ,निर्मल भारत के तर्ज़ पर सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी करते हुए लोहिया स्वच्छता जागरूकता अभियान को व्यापक पैमाने पर चलाने का निर्देश दिया है। बताते चलें कि स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत नवनिर्मित सार्वजनिक कृष्ण मंदिर मलहरिया, यूथ पावर कार्यालय परिसर, पंचायत भवन परिसर, उप स्वास्थ्य केन्द्र, सार्वजनिक राधाकृष्ण मंदिर मलहरिया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मलहरिया के मैदान, शिव मंदिर परिसर, राम-जानकी मंदिर भरेली सहित सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी स्थलों, सभी प्रमुख सड़कों तथा गली गली को साफ सुथरा रखने का प्रस्ताव लिया गया है। यह अभियान लगातार 02अक्टूबर तक चलायें जाने का संकल्प लिया गया। स्वच्छता जागरूकता अभियान को को सफल बनाने में यूथ पावर कार्यसमिति सदस्य सुभाष कुमार हिटलर, विनोद सरदार, विजय कुमार पासवान, निशांत कुमार सोनू, स्वच्छता पर्यवेक्षक रंजीत कुमार, अमरेन्द्र कुमार मंडल दिवाकर कुमार राय, बिनोद मंडल,आमोद कुमार मंडल, रंजीत कुमार, कृष्ण रविदास, निरंजन कुमार मंडल, अवधेश यादव, चंदन कुमार मंडल,छोटू कुमार, विकास कुमार पासवान, गुड्डू कुमार, कपिल देव मंडल, दिलखुश भारती, गणेश महलदार,इंदल मल्लिक, राजेश पासवान, श्रवण कुमार प्रमोद कुमार पासवान, दीपनारायण पासवान आदि स्वयंसेवकों के भागीदारी से इसे व्यापक बनाया जा रहा। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी जनक राज मीना ने सभी सम्बद्धता प्राप्त युवा मंडल/महिला मंडल को स्वच्छता जागरूकता अभियान को सभी गांवों, मुहल्लों, कस्बों में   व्यापक पैमाने पर चलाने के निर्देश के साथ स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: