मधुबनी,17 सितंबर (रजनीश के झा )। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की उपस्थिति में समाहरणालय सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अंतर्गत वितीय वर्ष 2024-25 में चयनित लाभुकों को स्वीकृति पत्र तथा पूर्व में गृह निर्माण का कार्य पूर्ण करने वाले कभुको को गृह प्रवेश हेतु प्रतीकात्मक चाभी भी प्रदान किया गया। बताते चले कि प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अंतर्गत वह वित्तीय वर्ष 2024- 25 में मधुबनी जिला को कल 14510 लक्ष्य प्राप्त हुआ जिसमें से 6644 को स्वीकृति प्रदान की गई है। 4608 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि विमुक्त की गई।है। आज माननीय प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में वित्तीय वर्ष 2024 25 में स्वीकृत आवासों के लाभुकों को एक साथ प्रथम किस्त की राशि विमुक्त किया गया। । मधुबनी जिले में भी गृह प्रवेश स्वीकृति पत्र वितरण का कार्यक्रम पंचायत प्रखंड जिला स्तर पर आयोजित किया गया। जिला अंतर्गत 4456 लाभुकों को गृह प्रवेश एवं1344 लोगों को चाबी वितरण तथा 6608 लागू को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की उपस्थिति में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई , जिसमें जिलाधिकारी द्वारा प्रतिकात्मक रूप से कुल 11 पात्र लाभुकों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने सभी लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बैंक द्वारा तीन किस्तों में एक लाख बीस हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। पहली किस्त आवास स्वीकृति के उपरांत, दूसरी किस्त प्लिंथ निर्माण के उपरांत और अंतिम किस्त छत ढलाई के उपरांत दी जाएगी। प्रत्येक किस्त 40 हजार रूपए की होगी।उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
मंगलवार, 17 सितंबर 2024
मधुबनी : प्रधानमंत्री आवास योजना लाभुक को मिला स्वीकृत पत्र
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें