मधुबनी : मिशन वात्सल्य योजना का निर्धारित 329 का लक्ष्य समय से पहले किया प्राप्त जिला ने। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 सितंबर 2024

मधुबनी : मिशन वात्सल्य योजना का निर्धारित 329 का लक्ष्य समय से पहले किया प्राप्त जिला ने।

Watsalya-yojna-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा  की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य योजना के तहत प्रायोजन योजना (स्पॉन्सरशिप) से संबंधित बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में योजनांतर्गत 256 लाभुकों के आवेदनों को स्वीकृति दी गई जिससे मधुबनी जिलें ने अपना निर्धारित 329 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया।गौरतलब हो कि पिछली बैठकों में 73 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गई थी।


सहायक निदेशक आशीष अमन ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई, मधुबनी (समाज कल्याण विभाग) द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य अन्तर्गत प्रायोजन कार्यक्रम हेतु जिलान्तर्गत पात्र विधावा, तलाकशुदा, जिनके परिवार के कमाऊ सदस्य दिव्यांग या गंभीर बीमारी से ग्रसित हो, के 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रतिमाह 4000 रूपये अनुदान राशि देने का प्रावधान है। योजना के इच्छुक लाभुकों द्वारा आवेदन के साथ आय प्रमाण पत्र या बीपीएल सूची की छायाप्रति, पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र की छायाप्रति, लाभार्थी बालक/बालिका का जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आवेदक का लाभार्थी बालक/बालिका के साथ सम्मिलित फोटो, आवेदक का लाभर्थी बालक/बालिका के साथ संयुक्त बचत खाता की छायाप्रति तथा आधार कार्ड की छायाप्रति जमा कराया गया जिसके पश्चात सत्यापन उपरांत स्वीकृति दी गई। उक्त बैठक में अजय कुमार राय बाल संरक्षण पदाधिकारी, सदस्य, बाल कल्याण समिति एवं अन्य कर्मीगन भी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं: