पटना : फर्जी मुठभेड़ की आड़ में फुलवारी के जाहिद की हत्या की यूपी पुलिस ने : गोपाल रविदास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 सितंबर 2024

पटना : फर्जी मुठभेड़ की आड़ में फुलवारी के जाहिद की हत्या की यूपी पुलिस ने : गोपाल रविदास

  • माले के यूपी के नेता ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने इसकी सत्यता की पुष्टि की

cpi-ml-gopal-ravidas
पटना 26 सितंबर (रजनीश के झा)। भाकपा-माले के फुलवारी से विधायक गोपाल रविदास ने कहा है कि मुठभेड़ में जाहिद उर्फ सोनू की हत्या की फर्जी खबर यूपी पुलिस बना रही है. हमारी पार्टी के यूपी के नेता व केंद्रीय कमिटी के सदस्य का. ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने आज गाजीपुर के उस इलाके का दौरा किया जहां तथाकथित मुठभेड़ की बात कही गई है. का. ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि वहां पर कोई भी मुठभेड़ नहीं हुआ बल्कि पुलिस ने ठंडे दिमाग से उसकी हत्या की है. माले विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि मृतक जाहिद के पिता द्वारा दिया जा रहा बयान सच प्रतीत हो रहा है. कोई भी व्यक्ति किसी मुकदमे में आरोपित हो सकता है लेकिन पुलिस को कहीं से भी यह अधिकार नहीं है कि मुठभेड़ बताकर उसकी हत्या कर दी जाए. कानून पुलिस को यह कहीं से इजाजत नहीं दिया जाता. दरअसल, यूपी के योगी माॅडल की आंच अब बिहार तक पहुंचने लगी है. हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि वह इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए ताकि पीड़ित परिजनों को न्याय मिल सके.

कोई टिप्पणी नहीं: