सीहोर : कलश यात्रा के साथ शुरू हुई सात दिवसीय भागवत कथा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 सितंबर 2024

सीहोर : कलश यात्रा के साथ शुरू हुई सात दिवसीय भागवत कथा

  • मंडी स्थित श्री राम मंदिर के पास होगा सात दिवसीय कथा का आयोजन

Kalash-yatra-sehore
सीहोर। श्राद्ध पक्ष के अवसर पर मंडी स्थित श्री राम मंदिर के पास सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ शुरू हो गई। कलश यात्रा के पूर्व हिमाद्रि संकल्प, 10 विधि स्नान पूजन, दशविध स्नान, प्रायश्चित संकल्प, नंदी श्राद्ध का कार्यक्रम समापन हुआ। आयोजन कर्ता पूरण शर्मा ने बताया कि पूज्य गुरूदेव श्री श्री 108 महंत बालक दास लोहा लंगडी खंडवा की प्रेरणा से श्री राम मंदिर के पुजारी कथावाचक बाबू दास वैष्णव कथा का वाचन करेंगे। बुधवार को मंडी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से कलश यात्रा निकाली गई। श्री राम मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा, एमपीइबी रोड, पोस्ट ऑफिस, जनता कॉलोनी से होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। गुरुवार से सात दिवसीय श्राद्ध पक्ष के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत होगी। कथा के पूर्व दो अक्टूबर तक गणेश पूजन, मंडल पूजन और पितरों का तर्पण सुबह 8 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। वही दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक कथा का वाचन होगा। दो अक्टूबर को सर्व पितृमोक्ष अमावस्या को कथा विश्राम, पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण के साथ कथा का समापन किया जाएगा। श्री राम मंदिर समिति मंडी के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं से कथा में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं: