शिविर के दौरान निम्नलिखित प्रमुख गतिविधियाँ आयोजित की गईं:
मानसिक स्वास्थ्य पर विशेषज्ञ वार्ता
हँसी चिकित्सा (Laughter Magic)
स्वास्थ्य जांच
डॉक्टर परामर्श
नि:शुल्क दवाइयाँ
रक्त परीक्षण
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला और हँसी चिकित्सा थी। लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. उत्सव राज ने मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला का नेतृत्व किया। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य की प्राथमिकता के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को यह संदेश दिया कि "एक स्वस्थ मस्तिष्क, जीवन के हर पहलू में सफलता लाने का मूल आधार है। हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखना चाहिए।" इसके बाद, लायंस क्लब के सचिव श्री अमरनाथ सिंह ने हँसी चिकित्सा पर सत्र का संचालन किया। उन्होंने छात्रों को मानसिक तनाव को कम करने के लिए हँसी को सबसे अच्छा औजार बताते हुए कहा, "हँसी न केवल तनाव को कम करती है बल्कि हमारी समग्र भलाई में भी योगदान करती है।" "छात्रों ने हँसी चिकित्सा सत्र में पूरी तन्मयता से भाग लिया और पूरा कैंपस आनंदित हो गया, सभी हँसते-हँसते लोटपोट हो गए। दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपत्ति है, और हमें अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को समान रूप से प्राथमिकता देनी चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से हम स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ा सकते हैं, जो आज के दौर में अत्यंत आवश्यक है।” साथ ही विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने भी छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया है। हमारे कैंपस में नियमित रूप से योग, खेलकूद, और मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखा जा सके। यह संस्कृति हमारे कैंपस में छात्रों के समग्र विकास के लिए आगे भी जारी रहेगी।
इस शिविर में उपस्थित प्रमुख डॉक्टरों की टीम में शामिल थे:
डॉ. गौतम कनोडिया (एमबीबीएस, एमएस, यूरोलॉजी विशेषज्ञ)
डॉ. मोना सरावगी (एमबीबीएस, डीएनबी, डीएलओ, ईएनटी विशेषज्ञ)
डॉ. आर. के. सिंह (एमबीबीएस, एमडी, फिजिशियन कंसल्टेंट)
डॉ. कमोद झा (एमबीबीएस, बाल रोग विशेषज्ञ)
डॉ. कुमार आनंद (एमबीबीएस, डीसीएच, बाल रोग विशेषज्ञ)
डॉ. उत्सव राज (एमबीबीएस, डीएनबी, शिशु रोग विशेषज्ञ)
डॉ. रितु राज (एमबीबीएस, डीएनबी, एमएस ऑर्थोपेडिक्स)
डॉ. श्वेताभ वर्मा (एमबीबीएस, एमडी, मधुमेह रोग विशेषज्ञ)
डॉ. वर्षा सिन्हा (एमबीबीएस, डीएनबी, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ)
डॉ. अमूल्य रतन (एमबीबीएस, डीसीएच, डीएनबी, बाल रोग विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सक)
डॉ. नीरज सिंह (एमएस ऑर्थोपेडिक्स, डीएमसीएच)
डॉ. अमृता शर्मा (बीएचएमएस, होम्योपैथिक विशेषज्ञ)
डॉ. पुनीत गुप्ता (एमडीएस, मैक्सिलोफेशियल सर्जन और कॉस्मेटोलॉजिस्ट) और डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की टीम भी उपस्थित रही। इस आयोजन में लायंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल (Ex-PDG) पवन कुमार सुरेका, पूर्व अध्यक्ष अजय पोद्दार, पूर्व सचिव एवं वर्तमान Extra-C के चेयरमैन अनिल कुमार सिंह, और लायंस क्लब के सदस्य राहुल मिश्रा, विशाल पंसारी, अभिषेक चौधरी, शिशिर अग्रवाल, संतोष लाट, सुधीर गुप्ता, कुणाल कुमार, पवन कुमार राय भी शामिल रहे। इस अवसर पर 400 से अधिक छात्रों और स्थानीय निवासियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई, जिनमें कई प्रकार के रक्त परीक्षण और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शामिल थे। शिविर के दौरान उपस्थित डॉक्टरों ने न केवल छात्रों और निवासियों की चिकित्सा जांच की बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के बारे में परामर्श भी दिया। यह मेगा स्वास्थ्य शिविर दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के लिए एक बड़ी सफलता रही, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया। इस आयोजन का सफल आयोजन लायंस क्लब के सचिव श्री अमरनाथ कुमार सिंह, सहायक प्रोफेसर रवि रंजन कुमार, ईशांत कुमार, अन्य संकाय सदस्य, और एनएसएस छात्र टीम द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें