- वार्ड क्रमांक 32 में होगा लाखों की लागत से सीसी रोड का निर्माण
इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहर में प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूक रहना चाहिए। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता सबसे जरूरी है। स्वच्छता अपनाने से अपना घर ही नहीं बल्कि समाज के साथ साथ देश भी स्वच्छ और साफ सुथरा बन सकता है। स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छता का विशेष महत्व है। स्वच्छता अपनाने से व्यक्ति रोग मुक्त रहता है और एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। हर व्यक्ति को जीवन में स्वच्छता अपनाना चाहिए साथ ही स्वच्छता अपनाने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। भूमि पूजन के दौरान नगर पालिका के अधिकारियों में विजय कोली, वैभव लोवनिया के अलावा स्थानीय पार्षद आजम बेग, सुदीप व्यास, अर्जुन राठौर, प्रदीप गौतम आदि के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें