- अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा विगत 24 सालों से बड़ा बाजार में कथा कर रहे, इस 25 साल होने पर रजत जयंती महोत्सव
कथा के पहले दिन भागवत कथा का महत्व का विस्तार से वर्णन किया जाएगा और कथा के दूसरे दिन शिव कथा, वामन अवतार, भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव आस्था के साथ मनाया जाएगा। वहीं सोमवार को गोवर्धन पूजन और भगवान को छप्पन भोग लगाया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण और माता रुक्मणी का विवाह मनाया जाएगा और कथा के अंतिम दिन भागवत कथा में सुदामा चरित्र कथा के साथ विश्राम दिया जाएगा। भागवत कथा की तैयारियों को लेकर पूरे अग्रवाल महिला मंडल सहित क्षेत्रवासियों में उत्साह का संचार है और महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल सहित पूरे मंडल तैयारियों में जुटा हुआ है। मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि कथा स्थल में प्रवेश पत्र होने पर प्रवेश दिया जाएगा। स्थान की कमी होने के कारण सीमित श्रद्धालु ही भवन में बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने भी अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर ली है और सहयोग प्रदान कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें