- प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 सितंबर से 30 सितंबर के बीच वाटसन उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में होगा
- प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने की बैठक
उक्त राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम बैठक आयोजित की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि पांच दिवसीय इस आयोजन में आने वाले खिलाड़ियों के आवासन की व्यवस्था खेल भवन और मध्य विद्यालय वाटसन में की जाएगी. वॉलीबॉल कोर्ट उच्च विद्यालय वॉटसन के क्रीड़ा मैदान में खेल विभाग के तकनीकी पदाधिकारियों के देखरेख में तैयार किया जाएगा. वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए ज़िलाधिकारी के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को साफ़-सफ़ाई से लेकर विधि व्यवस्था के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश दिए गए. इस पूरे आयोजन की तैयारी के लिए जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है और सभी पहलुओं पर चर्चा की गई और समय पूर्व तैयारी पूरा कर लिए जाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. उक्त बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी, उप निदेशक सूचना जनसंपर्क परिमल कुमार, डीएसपी मुख्यालय रश्मि, जिला कला संस्कृति सह खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार, प्रशिक्षु डीपीआरओ अमन कुमार आकाश समेत खेल विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें