- अधिक-से-अधिक संख्या में श्रमिकों का उपयोग कर योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने का दिया निर्देश।
- नगर निगम द्वारा निर्मित यूरिनल का भी किया निरीक्षण,नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश।
ट्रीटमेंट प्लान के निर्माण में एजेंसी द्वारा कम संख्या में लगाए गए श्रमिकों को देखकर जिलाधिकारी ने गहरा असंतोष व्यक्त किया और कहा कि अधिक-से-अधिक संख्या में श्रमिकों का उपयोग कर योजना को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए. उन्होंने कहा कि स्टोर्म ड्रैनेज प्रोजेक्ट तथा सीवरेज प्लांट निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके उपरांत जिलाधिकारी ने थाना चौक पर नगर निगम द्वारा निर्मित यूरिनल का निरीक्षण किया. उन्होंने यूरिनल के नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया ताकि जिस उद्देश्य से यूरिनल का निर्माण किया गया है, उस उद्देश्य कि पूर्ति हो सके. मौके पर डीडीसी दीपेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी के साथ विभाग के अन्य पदाधिकारी व अभियंता मौजूद रहे।.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें