सीहोर : सिविल अस्पताल के नए भवन के लिए 10 करोड़ की बड़ी सौगात, जल्द मिलेंगी सुविधाएं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

सीहोर : सिविल अस्पताल के नए भवन के लिए 10 करोड़ की बड़ी सौगात, जल्द मिलेंगी सुविधाएं

Civil-hospital-sehore
सीहोर। सीहोर विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य हो रहे है। जिससे क्षेत्रवासियों की बुनियादी समस्याओं का समाधान हो रहा है। विधायक सुदेश राय के प्रयास से श्यामपुर क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है। करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से सिविल अस्पताल का नवीन भवन का निर्माण होगा। सालों पुराने अस्पताल भवन के स्थान पर श्यामपुर अस्पताल भवन में 50 बिस्तरीय भवन निर्माण का कार्य के अलावा विद्युतीय कार्य एवं सेनेटरी फिटिंग तथा बाह्य विकाय कार्य के लिए करीब 10 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्यामपुर अस्पताल वर्तमान में मात्र 30 बिस्तरीय है और इसमें फायर आदि की व्यवस्था  नहीं होने के कारण कुछ परेशानियां आती है, लेकिन अब आगामी दिनों अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए बेड सहित अन्य सुविधा रहेगी। इसके अलावा अस्पताल में स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा। इस संबंध में बीएमएचओ डॉ. नवीन मेहर ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में भवन तैयार हो जाएगा, निर्माण कार्य के लिए इंजीनियर आदि भी यहां पर आए थे, वहीं क्षेत्रवासियों में विधायक श्री राय द्वारा करोड़ की सौगात से हर्ष व्याप्त है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा तेजी से विकास किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: