पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा केजरीवाल को जेल में रखने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही थी और सीबीआई ने जानबूझकर केजरीवाल को गिरफ्तार किया था ताकि उन्हें जेल में रखा जा सके। आप नेता ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा केजरीवाल को जेल में ही रखना चाहती थी ताकि ईडी के मामले में उन्हें जमानत मिलने के बाद सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सके। सीबीआई ने भाजपा के इरादों को पूरा किया।’’ सिसोदिया ने कहा, ‘‘जमानत आदेश भाजपा के चेहरे पर बड़ा तमाचा है। अदालत ने कहा कि सीबीआई पिंजरे में कैद तोते की तरह काम कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए क्योंकि उसकी कलई खुल गई है और उसे केजरीवाल जैसे कट्टर ईमानदार नेता को जेल में रखने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उच्चतम न्यायालय द्वारा आप के राष्ट्रीय संयोजक को सशर्त जमानत दिए जाने तथा भ्रष्टाचार के मामले में उनके आरोपी बने रहने के संबंध में भाजपा की प्रतिक्रिया पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा केजरीवाल पर लगाई गई जमानत शर्तों की बात इसलिए कर रही है, क्योंकि वह डरी हुई है।’’ आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दावा किया कि पूरा आबकारी नीति मामला ‘‘केजरीवाल को बदनाम करने तथा आम आदमी पार्टी को खत्म करने’’ के लिए ‘‘झूठ’’ की बुनियाद पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय द्वारा केजरीवाल को दी गई जमानत इस बात का सबूत है कि भाजपा का झूठ का पहाड़ अब ढह गया है।’’ सिंह ने कहा, ‘‘आप हरियाणा और दिल्ली के चुनाव में भाजपा को हराएगी। केजरीवाल की मौजूदगी से हमें मजबूती मिलेगी।’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें