सीहोर : आईईएस पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 सितंबर 2024

सीहोर : आईईएस पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

Sehore-table-tennis
सीहोर। आईईएस पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ आईईएस कैम्पस में किया गया। आईईएस पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्लस्टस टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 5 - 8 सितम्बर तक किया जाएगा जिसमे दोनों ही वर्ग बॉय्ज़ एवं गर्ल्स के अंडर 14, 17 एवं 19 के छात्र हिस्सा ले रहे है। टूर्नामेंट में 53 टीमों से लगभग 500 छात्र ने हिस्सा लिया। चार दिवसीय इस टूर्नामेंट का शुभारंभ इंजीनियर बीएस यादव, चान्सलर, आईईएस यूनिवर्सिटी भोपाल मुख्य आतिथि एवं सीबीएसई के मैच ओब्सेर्वर द्वारा किया गया। मुख्य आतिथि ने सभी छात्रो को संबोधित किया एवं उनके मैच के लिए शुभकामनाए दी। उन्होंने छात्रों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए और खेल कौशल और समर्पण की सच्ची भावना को सीखने के लिए एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए कहा।


टूर्नामेंट में बॉय्ज़ वर्ग से अंडर 14 से एसपीएस साकेत नगर एवं एसपीएस द्वारकाधाम भोपाल के बीच खेला गया जिसको एसपीएस साकेत नगर ने 3-1 से जीता, दूसरा मु$काबला डीपीएस निपानीया बनाम एसपीएस रोहित नगर के बीच खेला गया जिसमें डीपीएस नीपानिया 3-0 से विजयी रहा अंडर 17 बॉय्ज़ वर्ग से शीशुकुनज एवं ज्ञानस्थाली के बीच खेला गया जिसको शीशुकुनज ने 3-0 जीता वही अंडर 17 गर्ल्स वर्ग से मैक्रो विज़न एवं सेंट अर्नोल्ड के बीच खेला गया जिसमें मैक्रोविजन की टीम 3-0 से विजयी रही अंडर 14 से न्यू दिगंबर बनाम एसवीएम बोल के बीच खेला गया जिसको न्यू दिगंबर ने 3-0 से जीता अंडर 14 से एडवांस एकेडमी एवं $फर्स्ट स्टेप के बीच खेला गया जिसको एडवांस एकेडमी 3-2 से जीता वही अंडर 14 बॉय्ज़ वर्ग से डीपीएस नेपायना बनाम श्री सत्य साई के बीच खेला गया जिसको डीपीएस 3-1 से जीता वही अंडर 17 से माउंट इंडेक्स बनाम सिशुकंज के बीच खेला गया जिसको माउंट इंडेक्स 3-1 से जीता। 

कोई टिप्पणी नहीं: