- 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिले में मनाया जा रहा स्वच्छता ही सेवा अभियान।
मधुबनी (रजनीश के झा)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिलेवासियों को स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से नगर निगम मधुबनी एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रातः 6 बजे वॉटसन स्कूल से विशाल स्वच्छता पदयात्रा का आयोजन किया गया है। पदयात्रा की शुरुआत जिलाधिकारी के द्वारा स्वच्छता ही सेवा बैलून उड़ाकर की गई। यह यात्रा वॉटसन स्कूल से प्रारंभ होकर स्टेशन होते हुए गंगासागर शंकर चौक और बाटा चौक एवं थाना चौक होते हुए पुनः वॉटसन स्कूल पहुंचकर समाप्त हुई। स्वच्छता गीत एवं नारो ने पुरे मधुबनी शहर को सुबह-सुबह उत्सव एवं उत्सव के वातावरण प्रदान कर दिया था। कई लोग अपनी छतों एवं खिड़कियों से बड़ी ही कौतूहल निगाह से देख रहे थे तो कई लोग अपने घरों से निकलकर पदयात्रा में शामिल हो रहे थे। पदयात्रा समाप्ति के उपरांत वॉटसन स्कूल के परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि व्यापक जनभागीदारी से ही स्वच्छता अभियान सफल होगा।जिलाधिकारी ने कहा स्वच्छता को अपनी आदत बनानी होगी।उन्होंने कहा कि जीवन मे स्वच्छता को अपनाकर कई बीमारियॉ से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित सभी से अपील किया कि सभी लोग आज सेअपने व्यवहार में परिवर्तन का संकल्प लेकर यहां से जाए एवं अपने आस-पास रहने वाले सभी लोगो को भी स्वच्छता का संकल्प दिलवाए।इसके पूर्व नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी लोगो का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम छठ तक लगातार स्वच्छता अभियान चलाएगी। उक्त पदयात्रा कार्यक्रम में मेयर नगर निगम मधुबनी अरुण राय, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित जिले के सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि के साथ ही जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चे, जीविका दीदी, आगनवाड़ी सेविका, रेड क्रॉस, नेहरू युवा केंद्र, वॉलंटियर और एनसीसी कैडेट्स आदि ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें