सीहोर : आस्था और उत्साह के साथ निकाला गया भगवान लव-कुश भव्य चल समारोह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 सितंबर 2024

सीहोर : आस्था और उत्साह के साथ निकाला गया भगवान लव-कुश भव्य चल समारोह

Lav-kush-yatra-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर में कुशवाहा समाज के तत्वाधान में भगवान लव-कुश का भव्य चल समारोह निकाला गया इस मौके पर शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। इस मौके पर शहर के कोतवाली चौराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और कुशवाहा समाज के वरिष्ठ भगत सिंह कुशवाहा सहित पार्षदों ने स्वागत किया। चल समारोह का शहर के अनेक स्थानों पर भी स्वागत किया गया था।


गुरुवार को कुशवाहा समाज द्वारा किया गया लव कुश जयंती का चल समारोह भोपाल नाका स्थित हनुमान मंदिर से सुबह 11:30 पर शुरू हुआ जो इंग्लिशपुरा कोतवाली चौराहा मेन रोड पान चौराहा लीसा टॉकीज चौराहा तहसील चौराहा लव कुश चौराहा शुगर फैक्ट्री चौराहा काछी मोहल्ला धर्मशाला पर संपन्न हुआ। चल समारोह को 5 घंटे लगे यहां पर पहुंचने में फिर एक निजी गार्डन में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने सामाजिक कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और कुशवाहा समाज ने भी नपाध्यक्ष श्री राठौर का साफा बांधकर स्वागत किया समारोह  का कई सामाजिक संगठनों द्वारा नगर में पुष्प वर्षा कर फूल माला पहनकर स्वागत किया, इस मौके पर आष्टा तहसील, इछावर अहमदपुर दोराह बिछिया मानपुर और आसपास के क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए इनके अलावा उज्जैन इंदौर भोपाल के सामाजिक बंधु इस समारोह में शामिल हुए समारोह का विधायक सुदेश राय इंग्लिशपुरा में समारोह का स्वागत किया नगर पालिका के द्वारा कोतवाली चौराहे पर मंच बनाकर स्वागत किया हिंदू उत्सव समिति ने भी किया स्वागत, भगवान लवकुश की झांकी भगवान लवकुश का डोल भगवान झांकी भी निकाली गई तीन अखाड़े भी चल समारोह में शामिल थे। इसमें शाखा काछी मोहल्ला का अखाड़ा लव कुश अखाड़ा, बिछिया से बजरंग अखाड़ा के कलाकारों द्वारा चल समारोह में कई प्रकार के करतब दिखाए। बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां भजनों की धुन पर नृत्य करते चल रही थी सबसे पहले भगवान का डोल था भगवान लव कुश की झांकी थी कार्यक्रम में लव कुश समिति चल समारोह के अध्यक्ष मनोहर कुशवाहा प्रभारी बलराम कुशवाहा संयोजक संतोष कुशवाहा पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व पार्षद रामचंद्र पटेल कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कुशवाहा ठेकेदार सचिव मनोज कुशवाहा इंजीनियर उपाध्यक्ष धीरेंद्र लकी कुशवाह भगवत कुशवाहा लखन कुशवाहा महेंद्र कुशवाहा लक्ष्मी नारायण कुशवाहा अर्जुन कुशवाहा पूनम कुशवाहा कमलेश कुशवाहा दिनेश पप्पू कुशवाह पार्षद पूर्णिमा कुशवाहा श्रीमती तिर्वा कुशवाहा कार्यक्रम में शामिल हुए और बड़ी संख्या में यहां पर ग्रामीण क्षेत्र आए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मंच से सभी को दुपट्टा पहनाकर केसरिया रंग का उनके सभी कार्यकर्ताओं का सामाजिक बांधों का सम्मान किया। इस मौके पर नगर पालिका के पार्षद अजय पाल राजपूत, विपिन सास्ता, विजेन्द्र परमार, संतोष शाक्य, मुकेश मेवाडा, कमलेश राठौर, राजेश मांझी आदि शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: