सीहोर : खिताबी मुकाबले में सीहोर ने भोपाल को 1-0 से हराकर प्रेसिडेंट कप जीता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 सितंबर 2024

सीहोर : खिताबी मुकाबले में सीहोर ने भोपाल को 1-0 से हराकर प्रेसिडेंट कप जीता

  • सीहोर नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन

Sehore-football
सीहोर। शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जिला फुटबाल एसोसिएशन खिलाडिय़ों को तराशने का एक माध्यम है, आप अपने प्रदर्शन के बल पर एसोसिएशन और सीहोर का देश में रोशन कर सकते है। उक्त विचार शहर के आवासीय खेलकूद मैदान पर खेली गई प्रेसिडेंट कप राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे। उन्होंने कहा कि हमारे शहर के खिलाडिय़ों ने भोपाल की दिग्गज टीम को हराया। यह प्रतियोगिता काफी भव्य थी, इसमें 16  टीम शामिल हुई और सभी ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।  उन्होंने प्रतियोगिता में आए युवाओं को बधाई देते हुये कहा कि खेल से आपका शारीरिक विकास होता है। अच्छे खेल का प्रदर्शन कर अपना, अपने माता पिता का नाम रोशन करें। लेकिन खेल के साथ-साथ शिक्षा में भी ध्यान देने की बात कही। सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष और जिला फुटबाल एसोसिएशन  के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई प्रेसिडेंट कप राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में दो फाइनल खेले गए थे, इसमें पहला फाइनल बालाघाट-रायसेन और दूसरा फाइनल मैच भोपाल-सीहोर डीएफए के मध्य खेला गया। जिसमें बालाघाट ने रायसेन को एक तरफा मुकाबले में 2-0 से हराया। शुरू से ही बालाघाट की टीम रायसेन पर हावी रही। बालाघाट की ओर से प्रवीण ने मैच के 35 वें मिनिट और प्रमोद बाटे ने मैच के अंतिम समय में गोल कर अपनी टीम को विजय दिलाई। इसके अलावा सबसे दिलचस्प खिताबी मुकाबला भोपाल-सीहोर के मध्य रहा। इस मुकाबले में सीहोर की ओर से स्ट्राइकर आशीष ने मैच के 16 वें मिनिट में गोल किया था, उसके बाद भोपाल टीम के खिलाडिय़ों ने अनेक बार गोल करने का प्रयास किया, लेकिन सीहोर की रक्षा पंक्ति के आगे बेबस नजर आए। मैच के अंत में फाइनल में विजेता टीम सीहोर और बालाघाट को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को भी ट्राफी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अमित रंजन देव, भाजपा नेता सन्नी महाजन, नरेश मेवाड़ा, मोहन चौरसिया, सचिव मनोज कन्नोजिया, मनोज दीक्षित मामा, आनंद उपाध्याय, कमलेश अग्रवाल, आशीष पचौरी सहित बड़ी संख्या में खेल संघ के पदाधिकारी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: