- सीहोर नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन
बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष और जिला फुटबाल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई प्रेसिडेंट कप राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में दो फाइनल खेले गए थे, इसमें पहला फाइनल बालाघाट-रायसेन और दूसरा फाइनल मैच भोपाल-सीहोर डीएफए के मध्य खेला गया। जिसमें बालाघाट ने रायसेन को एक तरफा मुकाबले में 2-0 से हराया। शुरू से ही बालाघाट की टीम रायसेन पर हावी रही। बालाघाट की ओर से प्रवीण ने मैच के 35 वें मिनिट और प्रमोद बाटे ने मैच के अंतिम समय में गोल कर अपनी टीम को विजय दिलाई। इसके अलावा सबसे दिलचस्प खिताबी मुकाबला भोपाल-सीहोर के मध्य रहा। इस मुकाबले में सीहोर की ओर से स्ट्राइकर आशीष ने मैच के 16 वें मिनिट में गोल किया था, उसके बाद भोपाल टीम के खिलाडिय़ों ने अनेक बार गोल करने का प्रयास किया, लेकिन सीहोर की रक्षा पंक्ति के आगे बेबस नजर आए। मैच के अंत में फाइनल में विजेता टीम सीहोर और बालाघाट को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को भी ट्राफी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अमित रंजन देव, भाजपा नेता सन्नी महाजन, नरेश मेवाड़ा, मोहन चौरसिया, सचिव मनोज कन्नोजिया, मनोज दीक्षित मामा, आनंद उपाध्याय, कमलेश अग्रवाल, आशीष पचौरी सहित बड़ी संख्या में खेल संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें