सीहोर : सांसद आलोक शर्मा ने किया पेयजल टंकी का भूमि पूजन, मिलेगा शुद्ध पानी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 सितंबर 2024

सीहोर : सांसद आलोक शर्मा ने किया पेयजल टंकी का भूमि पूजन, मिलेगा शुद्ध पानी

  • बाल विहार में बनाई जाएगी एक करोड़ से अधिक की पेयजल की टंकी

Water-problame-sehore
सीहोर। हमारे लोकप्रिय विधायक सुदेश राय और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा जिस तरह से शहर का विकास किया जा रहा है। उससे आने वाले समय में क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। उक्त विचार रविवार को अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 29 में आयोजित 16 लाख क्षमता की पानी टंकी निर्माण के भूमि पूजन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सांसद आलोक शर्मा ने कहे। उन्होंने कहा कि भाजपा का मूल मंत्र क्षेत्र का विकास और सबका साथ है। हमारी डबल इंजन की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार हर आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर है। कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथि विधायक सुदेश राय ने भी यहां पर उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित किया। इस दौरान वार्ड क्रमांक 29 के पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण वारिया ने बताया कि हमारे नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हुए मेरे वार्ड में रविवार को पेयजल टंकी जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ दो लाख है, उसका निर्माण नए साल तक हो जाएगा और जिससे हमारे वार्ड सहित अन्य वार्ड के लोगों को नियमित रूप से पेयजल की सप्लाई हो सकेगी। उन्होंने बताया कि नपाध्यक्ष श्री राठौर के नेतृत्व में करीब 32 करोड़ की अमृत योजना 2.0 से शहरवासियों को आगामी दिनों में नियमित रूप से पेयजल की सप्लाई हो सकेगी। अध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा 16 लाख लीटर क्षमता वाली पेयजल टंकी के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है। इसके अलावा आधा दर्जन टंकियों का निर्माण के साथ जर्जर पाइप लाइन से भी मुक्ति का क्रम जारी है। शहर में पेयजल समस्या के निवारण को लेकर अमृत योजना मिशन 2.0 का भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नई पाइप लाइन बिछाने के बाद 25 साल तक शहर की पानी की जरूरत को आसानी से पूरा किया जा सकेगा और जर्जर पाइप लाइन से मुक्ति मिलेगी।

 

शहर की पेयजल समस्या के समाधान अमृत 2.0

नपाध्यक्ष राठौर ने कहा कि शहर की पेयजल समस्या के समाधान अमृत 2.0 के आने से हो रहा। इसके अलावा क्षेत्रवासियों को प्रतिदिन पानी सप्लाई का इंतजाम किया जाएगा। सालों से शहर के वार्डों में डाली गई पाइप लाइनों से पानी की सप्लाई हो रही है, जिसमें कई पाइप जर्जर होने से गंदा पानी आने की भी समस्या बनी रहती है। अमृत 2.0 योजना अंतर्गत करोड़ों की लागत से शहर में सैकड़ों किमी में पेयजल लाइनों का विस्तार किया जाएगा।


नई आधा दर्जन से अधिक पानी टंकियों का निर्माण का लक्ष्य

सालों से शहर के वार्डों में डाली गई पाइप लाइनों से पानी की सप्लाई हो रही है, जिसमें कई पाइप जर्जर होने से गंदा पानी आने की भी समस्या बनी रहती है। इस समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए नगर पालिका आगामी दिनों में शहर में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत करोड़ों की लागत से शहर में सैकड़ों किमी में पेयजल लाइनों का विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा नई आधा दर्जन से अधिक पानी टंकियों का निर्माण के अलावा करीब 100 किलोमीटर से अधिक पाइप लाइन बिछाई जाएगी। भूमि पूजन के दौरान पार्षदों में विजेन्द्र परमार, अजय पाल राजपूत, आशीष गेहलोत, मुस्तफा अंजुम, कमलेश राठौर, लोकेन्द्र वर्मा, नरेन्द्र राजपूत, आशीष पचौरी, आशुतोष त्यागी, निलेश राठौर आदि शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: