- बालाघाट ने सीहोर टीम को 2-0 से हराया
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि शहर के आवासीय खेलकूद मैदान पर जारी राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में एक बड़ा उलट फेर देखने को मिला, इस प्रतियोगिता में विजेता के ताज तक पहुंचने वाली सीहोर टीम एक तरफा मुकाबले में बालाघाट की दिग्गज टीम से हार गई। इस मुकाबले में शुरू में सीहोर टीम के खिलाडिय़ों ने गोल करने के प्रयास किए थे, लेकिन बालाघाट की ओर से खेल रहे दीपांश ने मैच के 26 वें मिनिट पर शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल किया। इसके बाद पूरे समय सीहोर की टीम रक्षात्मक तरीके से खेलती नजर आई। वहीं मैच के अंतिम समय में एक ओर गोल 80 वें मिनिट पर स्टाइकर वारिश ने किया। इस प्रकार बालाघाट की टीम ने यह मैच 2-0 से विजयी रही।
इसके अलावा एक अन्य मुकाबला बडवानी और सागर के मध्य खेला गया था। जिसमें सागर की टीम ने बडवानी को 3-0 से हराया। इस मैच में सागर की ओर से नंदन ने दो गोल और मयंक ने एक गोल किया। इस मैच में पहला गोल सागर की ओर से नंदन ने मैच के 18 वें मिनिट पर कर दिया था। वहीं एक अन्य मुकाबला इंदौर-मंडला के मध्य ख्ेाला गया था। जिसमें इंदौर की टीम 4-0 के विशाल अंतर से जीती। इस मुकाबले में इंदौर की ओर से रहमान ने 2, मोहम्मद हुसैन-अरथाम ने 1-1 गोल किया। अब सोमवार को चार मैच खेले जाऐंगे। रविवार को खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा, मनोज दीक्षित मामा और चेतन मेवाड़ा आदि पहुंचे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें