- सास ने बहू पर झूठा आरोप लगाकर घर में लगाया ताला, मामले को स्थानीय पुलिस ने लिया संज्ञान
- बहू का आरोप कि नन्द और नंदोई के भड़काने पर सास कर रही हैं उत्पीड़न एवं अत्याचार
बताते चले कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थाना सुल्तानपुर घोष में इन दिनों महिलाओं के साथ पारिवारिक घरेलू हिंसा, दहेज़ उत्पीड़न, तलाक आदि के मामले बहुत बढ़ रहे हैं। ये बात पुलिस रिकार्ड के मुताबिक तो नहीं पता चलेगा लेकिन क्षेत्रीय मीडिया ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों क्षेत्र में महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा, दहेज़ प्रताड़ना, तीन तलाक, शादी का झांसा देकर प्रताड़ित करने जैसे अपराध दिनों दिन बढ़ रहा है, थाना क्षेत्र में अभी हाल में एक तीन तलाक लिखा गया है लेकिन दो ऐसे ही मामले और भी पेंडिंग पड़े हुए हैं। जबकि थाना क्षेत्र के अफोई चौकी अंतर्गत मोहम्मद गौंती निवासिनी सना फातिमा पत्नी खुर्शीद अली ने थाना में प्रार्थना पत्र देकर अपनी सास व दो ननंद और नन्दोई के खिलाफ शिकायत में बताया कि घर में सास को वृद्ध होने के कारण आँखों से कम दिखाई देता है जिसका फायदा नन्द व नन्दोई भरपूर उठाते हैं। मेरे व मेरे पति के खिलाफ सास से आये दिन एसपी फतेहपुर से शिकायत करके गलत सूचना देती है जबकि मौके पर स्थानीय पुलिस पूरी हकीकत को जानती है, कि सास अहमदुन निशा पत्नी स्व. सैय्यद अली अपनी बहू को प्रताड़ना कर घर में हिस्सा नहीं देकर निकाल दिया और दो बच्चे को लेकर सना फातिमा न्याय के लिए महीनों से दर - दर की ठोकरें खा रहीं थी तभी आस्थाई चौकी इंचार्ज अफोई के पास आज प्रार्थना पत्र पुनः दिया और चौकी इंचार्ज ने मामले को सुनने के बाद गंभीरता से लेते हुए जाँचकर जल्द ही न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पीड़िता के दिए प्रार्थना पत्र के अनुसार सास एवं नंद द्वारा घर में हर जगह दो - दो ताला डाल दिया गया है साथ ही घर की बिजली काटते हुए सबरसेबल का स्टाटर तक निकाल दिया गया है जिससे पीड़िता का परिवार नहाने - धोने के लिए मजबूर है साथ ही पीड़िता का आरोप ये भी है कि खाने - पीने के राशन पर भी ताला डाल दिया गया है जिससे पीड़िता का परिवार भूखे रहने की स्थिति में रहता है। वहीं पीड़िता ने बताया कि उसका दहेज का सामान, जेवर आदि सब सास ले रखी है जिसे नहीं दे रही हैं और मेरे अलमारी की चाभी भी ले रखी हैं। पीड़िता के पति का कहना रहा है कि घर पिता का है और पिता की संपत्ति पर सभी बच्चों का होता है साथ ही बताया कि उसने अपनी कमाई से ही घर बनवाया, घरेलू काम करवाए चूंकि सभी का फ़र्ज़ होता है कि आप अपने घर और परिवार में एक भाव से रहा जाता है और खर्च किया जाता है, इसके अलावा बताया कि विदेश में रहते हुए मैंने अपनी मां को लगातार पैसा भेजता था और घर की गैस एवं समर्सेबल की सामग्री सब मेरे द्वारा ही लगवाया गया जिसको आज हमारी मां मुझे नहीं दे रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें