फतेहपुर : बहू ने लगाया सास और ननंद पर घर में ताला लगाने का आरोप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

फतेहपुर : बहू ने लगाया सास और ननंद पर घर में ताला लगाने का आरोप

  • सास ने बहू पर झूठा आरोप लगाकर घर में लगाया ताला, मामले को स्थानीय पुलिस ने लिया संज्ञान 
  • बहू का आरोप कि नन्द और नंदोई के भड़काने पर सास कर रही हैं उत्पीड़न एवं अत्याचार

bahu-blame-saas
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में इन दिनों घरेलू हिंसा, दहेज़ प्रथा व तलाक के मामले तेजी से बढ़ते नज़र आ रहे हैं, प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से कई तरह की योजनाएं चलाकर जागरूक करने का काम कर रही है लेकिन धरातल में इन योजनाओं का कोई खास लाभ नहीं पहुंच रहा है। इसका क्या कारण हो सकता है, कि शासन की तरफ़ से चलाई जा रही महिला सुरक्षा से संबंधित योजनाओं का लाभा धरातल में नहीं पहुंच रहा है? जानकारों का मानना है कि सरकार की योजना बिल्कुल सही चलाई जा रही हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ़ से कहीं न कहीं कठोर कदम नहीं उठाया जा रहा है जिसके कारण आज महिलाएं दहेज, तलाक, घरेलू हिंसा आदि का शिकार हो रही हैं।


बताते चले कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थाना सुल्तानपुर घोष में इन दिनों महिलाओं के साथ पारिवारिक घरेलू हिंसा, दहेज़ उत्पीड़न, तलाक आदि के मामले बहुत बढ़ रहे हैं। ये बात पुलिस रिकार्ड के मुताबिक तो नहीं पता चलेगा लेकिन क्षेत्रीय मीडिया ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों क्षेत्र में महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा, दहेज़ प्रताड़ना, तीन तलाक, शादी का झांसा देकर प्रताड़ित करने जैसे अपराध दिनों दिन बढ़ रहा है, थाना क्षेत्र में अभी हाल में एक तीन तलाक लिखा गया है लेकिन दो ऐसे ही मामले और भी पेंडिंग पड़े हुए हैं। जबकि थाना क्षेत्र के अफोई चौकी अंतर्गत मोहम्मद गौंती निवासिनी सना फातिमा पत्नी खुर्शीद अली ने थाना में प्रार्थना पत्र देकर अपनी सास व दो ननंद और नन्दोई के खिलाफ शिकायत में बताया कि घर में सास को वृद्ध होने के कारण आँखों से कम दिखाई देता है जिसका फायदा नन्द व नन्दोई भरपूर उठाते हैं। मेरे व मेरे पति के खिलाफ सास से आये दिन एसपी फतेहपुर से शिकायत करके गलत सूचना देती है जबकि मौके पर स्थानीय पुलिस पूरी हकीकत को जानती है, कि सास अहमदुन निशा पत्नी स्व. सैय्यद अली अपनी बहू को प्रताड़ना कर घर में हिस्सा नहीं देकर निकाल दिया और दो बच्चे को लेकर सना फातिमा न्याय के लिए महीनों से दर - दर की ठोकरें खा रहीं थी तभी आस्थाई चौकी इंचार्ज अफोई के पास आज प्रार्थना पत्र पुनः दिया और चौकी इंचार्ज ने मामले को सुनने के बाद गंभीरता से लेते हुए जाँचकर जल्द ही न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पीड़िता के दिए प्रार्थना पत्र के अनुसार सास एवं नंद द्वारा घर में हर जगह दो - दो ताला डाल दिया गया है साथ ही घर की बिजली काटते हुए सबरसेबल का स्टाटर तक निकाल दिया गया है जिससे पीड़िता का परिवार नहाने - धोने के लिए मजबूर है साथ ही पीड़िता का आरोप ये भी है कि खाने -  पीने के राशन पर भी ताला डाल दिया गया है जिससे पीड़िता का परिवार भूखे रहने की स्थिति में रहता है। वहीं पीड़िता ने बताया कि उसका दहेज का सामान, जेवर आदि सब सास ले रखी है जिसे नहीं दे रही हैं और मेरे अलमारी की चाभी भी ले रखी हैं। पीड़िता के पति का कहना रहा है कि घर पिता का है और पिता की संपत्ति पर सभी बच्चों का होता है साथ ही बताया कि उसने अपनी कमाई से ही घर बनवाया, घरेलू काम करवाए चूंकि सभी का फ़र्ज़ होता है कि आप अपने घर और परिवार में एक भाव से रहा जाता है और खर्च किया जाता है, इसके अलावा बताया कि विदेश में रहते हुए मैंने अपनी मां को लगातार पैसा भेजता था और घर की गैस एवं समर्सेबल की सामग्री सब मेरे द्वारा ही लगवाया गया जिसको आज हमारी मां मुझे नहीं दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: